YouTube Par Subscriber Kaise Badaye | यूट्यूब पर 1K सब्क्राइबर कैसे बढ़ाएं , चुटकियों में बढ़ेंगे सब्सक्राइबर, Work from Home

दोस्तो आज के समय में यूट्यूब बहुत बड़ा ऑनलाइन कमाई करने का तरीका बन गया है । हर कोई चाहता है की वो यूट्यूबर बने और सब्सक्राइबर बढ़ाकर पैसे कमाए। लेकिन जानकारी नही होने की स्थिति में की यूट्यूब का एल्गोरिथम क्या है और कैसे यूट्यूब फ्रेंडली कंटेंट पब्लिश करे। यूट्यूब पर जितना ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस लिए आज के इस पोस्ट में बताने वाले है की कैसे YouTube Par Subscriber Kaise Badaye जानेंगे आज सारी जानकारी ।

youtube पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने होंगे धीरे धीरे जितने सब्सक्राइबर बढ़ेंगे उतने ज्यादा पैसे आप youtube से कमाएंगे तो फोकस करें की कैसे आप youtube channel par subscriber badaye. फॉलो करें स्टेप 

YouTube Par Subscriber Kaise Badaye

इसे भी पढ़े: Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए | 80,000 रु महिना कमाए ! Work From Home

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। स्टेप जो हम आपको बताने वाले है इनको फॉलो करे और YouTube Par Subscriber Kaise Badaye

Short Video Par View Badaye 

YouTube Par Subscriber Kaise Badaye
YouTube Par Subscriber Kaise Badaye
  • सबसे पहले आप ये डिसाइड करे की आप किस प्रकार के वीडियो शेयर करेंगे जैसे लॉन्ग वीडियो या शॉर्ट वीडियो क्योंकि इन दोनो का ग्रो करने का तरीका अलग अलग है आइये और जाने की YouTube Par Subscriber Kaise Badaye
  • आप शॉर्ट वीडियो चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल पर अधिक से अधिक शॉर्ट वीडियो अपलोड करने होंगे ।
    शॉर्ट वीडियो को कोशिश करें कि लेंथ कम से कम हो क्योंकि ज्यादा लंबा वीडियो व्यूवर वीडियो छोड़कर चले जाएंगे और उसकी रीच डाउन हो जाएगी
  • अगर आप कम समय में अच्छी जानकारी देते है तो और आपके वीडियो पर 50% से ज्यादा वॉच टाइम आता है तो आपका वीडियो जल्दी वायरल होगा और काफी हद तक चांसेज है की सब्सक्राइबर भी जल्द ही इंक्रीज होंगे ।
  • जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए शॉर्ट वीडियो को ज्यादा से ज्यादा अपलोड करें | और YouTube Par Subscriber Kaise Badaye
  • अपने शॉर्ट पर अट्रेक्टिव थमनेल लगाए जिससे लोगो को सामने से देखने पर क्लिक करने पर मजबूर हो जाए|
  • शॉर्ट वीडियो की वाइस क्लियर होनि चाहिए जिससे लोगो को सुनने में बोरिंग न लगे|
  • अपने शॉर्ट वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर शेयर करें|
  • वहां से भी ट्रैफिक आएगा और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।
  • शॉर्ट वीडियो पर टाइटल अच्छा अट्रेक्टिव लगाए बाकी ज्यादा डिस्क्रिपेशन और टैग लगाने की जरूरत नही है नॉर्मल का SEO कर सकते है|
  • शॉर्ट को वायरल करता है थामनेल जो वीडियो के फर्स्ट लुक पर नजर आता है और दूसरा है टाइटल
  • बेस्ट टाइम पर अपलोड करे जैसे सुबह 8 से 9 बजे और शाम को 4 बजे बाद ये बेस्ट टाइम है|
  • क्योंकि इस टाइम पर सभी कुछ टाइम फ्री रहते है

इसको भी पढ़े: Youtube से पैसे कैसे कमाएं। Youtube से लाखों कमाने का तरीका 2025 से पहले कर लें ये काम

दोस्तो क्या आप लॉन्ग वीडियो अपलोड करके अपने चैनल पर सबसाइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा चीजों को ध्यान मे रखना होगा जिससे YouTube Par Subscriber Kaise badaye in hindi में जानकारी

Long Video Par View Kaise Badaye

YouTube Par Subscriber Kaise Badaye

  • लॉन्ग वीडियो अपलोड करते हैं तो आप अपने चैनल पर अच्छी क्वालिटी में वीडियो अपलोड करें ताकि आपके चैनल पर YouTube Par Subscriber Kaise Badaye जल्दी बढ़ जाए |
  • घटिया क्वालिटी होगी तो लोग आपके वीडियो को छोड़ कर चले जाएँगे |
  • आपने जिस कैटेगरी पर चैनल बनाया उसी कैटेगरी पर वीडियो अपलोड करें
  • जैसे आप टेक कैटेगरी पर चैनल बनाया और आप कॉमेडी वीडियो और या हेल्थ टिप्स शेयर कर रहे है तो यूट्यूब आपके चैनल को प्रमोट नही करेगा
  • लॉन्ग वीडियो का थमनेल अट्रेक्टिव और क्लिक बेट होना चाहिए जैसे लोगो की नजर आते क्लिक करने से न रुके
  • विडियो की एडिटिंग नेक्स्ट लेवल होनी चाहिए
  • अच्छी एडिटिंग और नो कॉपीराइट फ्री म्यूजिक लगाए दुसरो का म्यूजिक एड न करे
  • म्यूजिक के लिए गूगल पर pixabay.com जैसे वेबसाइट है जहां से आप वीडियो के लिए फोटो स्टिकर png और वीडियो फूटेच डाउनलोड कर सकते है
  • आप जो जानकारी वीडियो में दे रहे है वो सटीक जानकारी हो लोगो की ऐसा नही होना चाहिए की आपका वीडियो भी देखा और समझ में कुछ न आए
  • आप वीडियो ऐसा बनाए की यूजर को दूसरा वीडियो देखने की जरूरत न पढ़े अगर ऐसा होता है तो आपके सब्सक्राइबर बढ़ने से कोई नही रोक सकता है

 

ये जो बाते हमने आपको बताई है वो वीडियो और शॉर्ट से जुड़ी जानकारी थी जो आप वीडियो एडिट करते समय और अपलोड करते समय याद रखना जरूरी हो जाता है । आइये अब और जानते है YouTube Par Subscriber Kaise Badaye
इसके अलावा कुछ और जानकारी जिसमे आप टेड़ा दिमाग चलाकर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं ।

Tranding Topic पर वीडियो और रील

YouTube Par Subscriber Kaise Badaye
YouTube Par Subscriber Kaise Badaye

 

जब भी आप वीडियो बनाने की सोचे तब आप ये देखे की आज के समय में ट्रेंडिंग क्या चल रहा है जैसे आज जिस दिन में पोस्ट डाल रहा हु आज गणेश विसर्जन का दिन है आप श्री गणेश से जुड़े वीडियो अपलोड करे जल्द वायरल होता है

Social Media पर प्रमोशन करे

आप जल्दी फॉलोवर चाहते हैं तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम जैस का उपयोग करें अपने लॉन्ग वीडियो का शॉर्ट क्लिप निकाले और सोशल मीडिया पर अपलोड करें । और कहे की लॉन्ग वीडियो देखना चाहते हैं जानकारी पूरी लेनी है तो यूट्यूब पर लॉन्ग वीडियो है उसे देखें जिससे डायरेक्ट ट्रैफिक आएगा YouTube Par Subscriber Kaise Badaye और जाने तरीका |

Collaboration Karke Subscriber Badaye

आप कॉलेबोरेशन नहीं जानते है तो हम बताते है कोलेबोरेशन में जो दूसरे क्रिएटर होते है जिनकी सब्सक्राइबर ज्यादा है उनके अकाउंट के साथ हमारा अकाउंट कॉलब हो जाता है जुड़ जाता है जिससे बढ़े यूट्यूबर के सब्सक्राइबर आपके वीडियो भी देखेंगे जिससे उनके फॉलोवर आपके अकाउंट पर सकते है

Youtube Shorts Upload

हर रोज एक शॉर्ट वीडियो जरूर अपलोड करें फिर चाहे आप लॉन्ग चैनल चला रहे या शॉर्ट। शॉर्ट जल्दी वायरल होता है जल्द ही सब्सक्राइबर भी बढ़ते है और ज्यादा पैसे कमाएँगे | अब जान गए है YouTube Par Subscriber Kaise Badaye |

 

Conclusion: दोस्तों उमीद है की आपको इस पोस्ट में मिली जानकारी से संतुष्ट होंगे | हमने वो सारी चीजे कवर की है जिनसे आपके Youtube Channel पर Subscriber बढ़ सकते है | आपको हमारी इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पैसे कमाए से जुड़े ही आर्टिकल मिलते है आप अपने मोबाइल का स्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है तो जुड़े रहे हमसे आपकी जो भी क्वेरीज हो पूछ सकते है |

FAQs ( सवाल-जवाब )

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं?

  • youtube पर कोई भी सब्सक्राइबर फ्री नही मिलेगा आपको पापुलर टॉपिक या ट्रैंडिंग विडियो बनाये जिससे ज्यादा व्यू आये और टारगेट सब्सक्राइबर तक पहुच जाये

यूट्यूब में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए क्या करें?

  • youtube पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए सिंगल केटेगरी पर रोज विडियो और शोर्ट अपलोड करें और सोशल मीडिया का सहारा लें

एक हफ्ते में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे लाएं?

  • ज्यादा से ज्यादा वायरल , ट्रैडिंग शोर्ट बनाये अछि क्वालिटी में विडियो एडिट करें बाकि जानकारी ऊपर दी गई है ध्यान से देखे

यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

  • कुछ नही 500 सब्सक्राइबर होने पर कुछ नही मिलता है
1 लाख सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
  • youtube चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर होने पर सिल्वर प्ले बटन मिलता है
100 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
  • जी नही 100 सब्सक्राइबर पर कोई पैसा नही मिलता है इसके लिए 1000 सब्सक्राइबर करने होंगे
YouTube shorts पर view कैसे बढ़ाएं?
  • शोर्ट विडियो पर व्यू बढ़ाना चाहते है तो वायरल ट्रैंडिंग शोर्ट बनाये और थम्नेल अट्रेक्टिव रखे ज्यादा व्यू आएँगे

I am Ishwar Singh, and I like to write on Topics Related to How to earn money Online and finance related updates. I have experience working in this niche for about 2 years. I have been working in the Online Money section of onlinepaisekamaye.com since 2024. Online Paise Kamaye

Leave a Comment