Youtube से पैसे कैसे कमाएं ये एक ऐसा सवाल है जो हर कोई व्यक्ति जानना चाहता है जो स्मार्टफोन चलाता है। आज के समय में यूट्यूब से लोग घर बैठे लाखो रुपए कमाते है एक अच्छा यूट्यूब चैनल वाला व्यक्ति बड़ी बड़ी नोकरी को फेल कर रहा है । आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले है की कैसे आप अपने मोबाइल का स्तेमाल करके यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमाते है
कितना पैसा मिलता है youtube
दोस्तो यूट्यूब से कितना पैसा मिलता है ये कहना मुश्किल होगा क्योंकि यूट्यूब पर पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है जितना काम आप यूट्यूब पर करेंगे उतना पैसा कमाओगे। Youtube से कोइ कोई क्रिएटर महीने के लाखों रुपए कमाते है। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सही गाइडलाइन को फॉलो करना बहुत जरूरी है। जो हम आपको आगे बताएंगे
Youtube चैनल कैसे बनाए
ये भी पढ़े: फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके, घर बैठे लाखों कमाओ
दोस्तो यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक चैनल बनाना होगा जो आप बहुत ही आसान स्टेप में बना पाएंगे।
बहुत से के तो यूट्यूब पर लॉगिन मेल की वजह से रेंडम चैनल बना होता होता है। भी नहीं है तो ऐसे बनाए
सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
यहां पर आपको मेल पर लगे नाम के पास चैनल देखे का ऑप्शन नजर आएगा तो आपका चैनल पहले से बना हुआ है
सिर्फ इस चैनल को कस्टमाइज कर ले जैसे नाम, हैंडल, और भी सारी सेटिंग्स
अगर नही तो आप अलग से नया चैनल बना सकते है यही पर आपको दिखेगा बनाए या फिर Creat Channel पर क्लिक करे
अब चैनल का नाम लिखें और डिस्क्रिप्शन आदि लिखकर आगे बड़े
इससे आपका चैनल बन जाएगा चैनल को पूरा कस्टमाइज करने के लिए इस विडियो को देखें ।
Youtube पर पैसे कैसे मिलते हैं
यूट्यूब से लाखों रु कमा सकते शर्त है की आप कितना सही काम करते है यूट्यूब पर पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है जैसे यूट्यूब वीडियो पर चलने वाला एड्स जब भी आप कोई वीडियो देखते हैं उसने जो एड आता है यूट्यूब क्रिएटर को इसका पैसा देता है
Youtube से पैसे कैसे कमाएं
youtube से पैसा कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर शोर्ट या लॉन्ग विडियो अपलोड करने होंगे और जैसे जैसे आपके विडियो वायरल होते जाएँगे वैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जाएँगे | विडियो पर आपने वाले एड्स से आपकी पहली कमाई होगी इसके बाद जैसे आपका चैनल बढ़ा होता जाएगा वैसे आप बाकि के निचे दिए तरिको को फॉलो करके पैसे कमाने लग जाएँगे | आइये जाने Youtube से पैसे कैसे कमाएं के और तरीके .
यूट्यूब पर एफिलिएट करके पैसा कमाए,
यूट्यूब चैनल बना कर आप किसी प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे में वीडियो बना सकते है और किसी प्रॉडक्ट का लिंक आपके वीडियो के डिस्क्रिपेशन में एड कर सकते हैं जैसे ही कोई आपके लिंक से उस सर्विस या प्रॉडक्ट का खरीदता है तो इसका आपको कमीशन मिलेगा। शुरूआती तोर पर आप amazon एफिलिएट ज्वाइन कर सकते है
कॉलेब करके पैसे कमाए,
कोलेब करके पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर होने चाहिए । जिससे आप किसी छोटे चैनल वाले के साथ कॉलेबोरेशन कर सकते है और उन लोगो से पैसे ले सकते है जिनसे उनके भी सब्सक्राइबर बड़ेंगे ।
कोर्स सेल करके पैसे कमाए
क्या आप एक टीचर है या फिर आपको किसी विषय का विशेष ज्ञान है तो आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है । ऑनलाइन यूट्यूब चैनल बना कर कोचिंग शुरू कर सकते है और वीडियो के माध्यम से बच्चो का पढ़ा सकते हो।
ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाए
आपके चैनल पर हजारों की संख्या से सब्सक्राइबर है तो किसी ब्रांड के लिए प्रमोशन कर सकते है बहुत से नए बिसनेस जब मार्केट ने आते है तो वो अपना वीडियो के जरिए प्रमोशन करवाते है । किसी नए एप्लीकेशन के लिए प्रमोशन कर सकते है
रेफर एंड अर्न करके Youtube से पैसे कैसे कमाएं
रेफर एंड अर्न ये तरीका आपको बहुत पैसा दिलवा सकता है क्योंकि प्ले स्टोर पर हर रोज 5000 से ज्यादा ऐप रजिस्टर्ड होती है और देखा जाए तो 90% मोबाइल एप ने रेफर एंड अर्न का ऑप्शन होता है आप अपने वीडियो में किसी भी आप के बारे बता सकते है और उसका डाउनलोड लिंक अपने वीडियो डिस्क्रिपेशन में दे सकते है जैसे कोई बंदा आपके लिंक से ऐप डाउनलोड करेगा आपको उसका कमीशन मिलेगा जैसे Upstock, Grow. गेमिंग एप्प , फाइनेंस एप्प , इत्यादि |
Youtube से पैसा कमाने के लिए क्या करें
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए तरीके को तो फॉलो करना ही है साथ आपको यूट्यूब गाइडलाइन को ध्यान में रखना होगा ।
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए दो अलग अलग कैटेगरी है जैसे शॉर्ट वीडियो चैनल बना सकते या फिर लॉन्ग वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं दोनो का मोनोटाइजेशंन का तरीका अलग है ।
शॉर्ट चैनल मोनोटाईज करने के लिए आपके चैनल पर लास्ट 90 दिनो के अंदर 500 सुक्राइबर होने चाहिए ओर 3000 घंटे वॉच टाइम और 3 मिलियन व्यू आने जरूरी है तब आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो चैनल को मोनोटाइज कर सकते है
लॉन्ग वीडियो चैनल मोनोटाइज पॉलिसी
Youtube से पैसे कैसे कमाएं-आप यूट्यूब चैनल पर लॉन्ग वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का वॉच टाइम कंप्लीट होता है 12 महीने के अन्दर तब आपका चैनल मोनोटाईज हो सकेगा | तो आप चैनल को ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।