Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए- हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे है जो ऑनलाइन काम करके अच्छे खासे पैसे कमाते है और ब्शुत से ऐसे भी है जो सिर्फ समय बर्बाद कर रहे है लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार घूम रहे है आज के समय में हर चीज इतनी ज्यादा महँगी हो गई है की अगर आप दिन का 1000 रु नही कमाते तो आपकी जरूरते पूरी होना मुश्किल है | ऐसे में ऑनलाइन अपने मोबाइल का यूज़ करके एक से दो घंटा काम करके आप 30,000 से 40,000 रु आराम से कमा सकते हो. youtube आज के समय में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला जरिया बना हुआ है |
Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए. YOUTUBE पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा सरल तरीका बताएँगे जिससे रियल में आप 40,000 से लेकर 80,000 रु महिना कमा सकते हो. और वो तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग | एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे करेंगे सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलने वाली है |तो आइये जाने Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए Affiliate Marketing क्या है
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिसनेस program है जिसमे आपको दुसरो के प्रोडक्ट का लिंक अपने प्लेटफार्म पर शेयर करना है और बदले में आपको पैसे मिलते है | Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए जाने
एक उदहारण से इस बात को समझते है, दोस्तों आपने amazon एसोसिएट ज्वाइन किया हुआ है अब आप amazon पर किसी प्रोडक्ट जैसे घडी ,जुटे , कपडे , मोबाइल , हैडफोन , जैसे किसी भी प्रोडक्ट का लिंक कोपी किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, instagram , और youtube पर शेयर कर सकते है जैसे कोई यूजर आपके लिंक से उस प्रोडक्ट का परचेस करता है तो इसके बदले कम्पनी आपको कमीशन के तौर पर पैसे देती है ये कमीशन कभी कभी लाखों में होता है |
इनको भी जाने: Youtube से पैसे कैसे कमाएं। Youtube से लाखों कमाने का तरीका 2025
Affiliate Marketing कैसे करें
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिय क्या करना होगा तो दोस्तों बता की आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एफिलिएट program से जुड़ना होगा एफिलिएट program बहुत सारी कम्पनीस चलाती है और इनमे जुड़ना सब में अलग अलग है जैसे Amazon Sssociate , Meesho , flipkart , शोपसी , होस्टिंगर , सारी ऑनलाइन शोपिंग एप्प ये सब चाहती है की आप इनके प्रोडक्ट का प्रमोट करो जिससे आपको कमीशन मिलेगा |
आपको एक सबसे महत्वपूर्ण बात बताए की इन सब में amazon एफिलिएट से जुड़ना बहुत आसान है और लिंक भी आसानी से जेनेरेट हो सकता है और सबसे मजेदार बात की amazon इतनी पापुलर एप्प है ऑनलाइन शोपिंग में बड़ा नाम है amazon का इससे पैसे कमाना आसान है |
एफिलिएट मार्केटिंग का काम आपको बहुत सी वेबसाइट पर मिल जाएगा जिनके पोस्ट भी हम लेकर आएँगे तो कमेंट में बताये | लेकिन आज हम amazon के बारे में बताने वाले है क्योंकि amazon एफिलिएट बहुत जल्द शुरू किया जा सकता है और आसान भी है फ्री में amazon associate अकाउंट बना सकते हो और एक दिन से कमाई शूरू कर सकते हो amazon पर शोपिंग की सारी वस्तुए मिल जाती है |
Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
क्या आप भी गूगल पर सर्च करते है online paise kaise kamaye , तो आप जानने वाले है | Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो आज हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के बारे में बताएँगे सबसे पहले आप youtube पर चैनल बना ले , जिन लोगो के पहले से कोई चैनल बना हुआ हैं तो बहुत बढ़िया आप youtube पर एफिलिएट करके पैसे कमाना चाहते है तो आप youtube चैनल पर सिर्फ एफिलिएट प्रोडक्ट के ही विडियो शेयर करें ताकि लोग आपसे जुड़े, आपकी एक ब्रांड वैल्यू हो और आपकी income बढती जाये | Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
आप youtube पर विडियो अपलोड करें और उस प्रोडक्ट काखरीदने का लिंक अपने विडियो के डिस्क्रीपशन में ऐड कर दें. जैसे आप किसी घडी का लिंक देकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने विडियो में उस घडी में बारें में कुछ अच्छे पॉइंट निकलने होंगे और अपने विडियो में उनकी जानकारी देनी है | सारी विशेषताए बताने के बाद आप विडियो के लास्ट में बताये की अगर आप इस घड़ी को खरीदना चाहते है तो हमारे विडियो डिस्क्रीपशन लिंक दिया वहां से खरीद सकते है| आप पर्टिकुलर एक ग्रुप बना सकते है जैसे whatsapp group , टेलीग्राम ग्रुप , और वहां पर प्रोडक्ट फोटो और लिंक शेयर करें और Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
जैसे वो बन्दा आपके लिंक से घड़ी खरीदेगा और उस घडी या किसी प्रोडक्ट का रिटर्न डेट होता वो निकलने के बाद आपके एफिलिएट अकाउंट में कमीशन का पैसा जोड़ दिया जाएगा | डेली पोस्ट पब्लिश करते जाये हर रोज नए नए प्रोडक्ट के विडियो बनाये amazon पर अनगिनत प्रोडक्ट है जिनको आप सेल करवा सकते हो और घर से काम करके मोटा पैसा कमाँ सकते हो
Amazon Associate कैसे बने, ( Amazon Associate Account Kaise Banaye )
अमेज़न एसोसिएट अकाउंट बनाने के लिए amazon associate की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी मेल आईडी से लॉग इन करना है नाम पता और बैंक डिटेल सही भरे ताकि आपका कमीशन का पैसा सीधा आपके अकाउंट में आ सके, amazon associate पर मांगी गई कम्प्लीट डिटेल भरकर अकाउंट creat करना है | अब amazon शोपिंग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे एक बात का खास ध्यान रखे की amazon associate और amazon शोपिंग वेबसाइट दोनों में एक ही मेल आईडी लगी हुई हो ताकि लिंक जेनेरेट हो सके
अब Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए-
azon की शोपिंग एप्प या वेबसाइट ओपन करेंगे और किसी प्रोडक्ट को सर्च करें जैसे कोई शूज को आप सेल करवाना चाहते है तो आप उस शूज प्रोडक्ट पर क्लिक करे और तो आप देखेंगे की ऊपर लेफ्ट साइड में copy text लिखा हुआ नजर आएगा, यहाँ से उस शूज का लिंक जेनेरेट हो के आएगा यूज़ copy करें लिंक copy करके के बाद उस लिंक को कही भी शेयर कर सकते हो कोई व्यक्ति आपके लिंक से शूज को खरीदता है तो बदले में आपको उसपर कमीशन मिलेगा | जो आपके amazon associate अकाउंट में जुड़ जाएगा जिसे आप अपने बैंक में ले सलते है |