Quora se paise kaise kamaye- कुओरा से पैसे कैसे कमाए आज का हमारा यही टोपिक होने वाला है आज आप जानेंगे दोस्तों की सिर्फ सवाल जवाब करके भी पैसे कमा सकते है ऑनलाइन पैसे कमाने की ये जो फिल्ड है इसमें ऐसे अनगिनत कितने ही तरीके है जिनसे आप घर बैठे कमाई कर सकते है आपको एक रुपये भी खर्च नही करना पढ़ेगा | Quora दुनिया की सबसे बड़ी सवाल और जवाब जानने वाली वेबसाइट है जिसपे दुनिया भर के लोग कुओरा पर सवाल लिखते है और इनसे पैसे कमाते है| ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक स्किल होनी चाहिए किस काम को आप बेटर तरीके से कर सकते है |
Quora पर लोग कैसे कमाते हैं? ( Quora se paise kaise kamaye )
जैसा की आप जानते है की किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से कमाई करने के लिए आपको मेहनत करनी होती है बिना मेहनत के कोई काम सफल नही होता, कुओरा वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको प्रश्न लिखने होंगे और दूसरों के लिखे हुए प्रश्नों के उत्तर लिखने होते है कुओरा पर आने वाले लोग आपके लिखे प्रश्नों और जवाब को पढ़ते है | लोगो के द्वारा ज्यादा आपके जवाब पसंद किये जाते है तो उसके आपको पैसे मिलते है | इसके अलावा आप कुओरा पर पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है | आज आपको पूरी जानकरी देने वाले है की Quora se paise kaise kamaye कुओरा से किस प्रकार पैसे कमा सकते है |
1. Quora Partner Program
Quora से पैसे कमाने के लिए आपको Quora Partner Program में जुड़ना होगा ये कुओरा का विशेष कार्यक्रम होता है जिसमे आप प्रश्न पूछकर और प्रश्नों के उत्तर देकर पैसे कमा सकते है आप कुओरा अपना अकाउंट बनाये Quora की गूगल पर वेबसाइट है या फिर आप प्ले स्टोर से Quora App डाउनलोड कर सकते है अपनी जानकारी के हिसाब से प्रश्नों के उत्तर लिखे और पैसे कमाए |
Quora Partner Program कैसे शामिल हों: Quora se paise kaise kamaye
आवेदन करें: Quora Partner Program के लिए आवेदन करें। अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आप प्रश्न पूछ सकते है और उत्तर लिख सकते है |
प्रश्न पूछें: आपको ऐसे प्रश्न पूछने होंगे या लिखने होंगे जो लोगो को पसंद आये उनपे अधिक मात्रा में उत्तर मिल सके जो लोगो के लिए help फुल हो,
कमीशन कमाएं: जब आपके पूछे गए प्रश्नों पर लोग उत्तर देते हैं और उन उत्तरों को पसंद करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं।
2. Affiliate Marketing
Quora पर आप डायरेक्ट लिंक पेस्ट न करे वर्ना कुओरा खुद उस लिंक को बहार कर सकता है | कुओरा पर आप एफिलिएट करना चाहते है तो आपको ऐसे प्रश्नों को ढूँढना होगा जिसमे आपके एफिलिएट का प्रोडक्ट जुड़ा हुआ हो ताकि आप उस प्रश्न का उत्तर लिखकर साथ ही आपके एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक पेस्ट कर सकते है|
Quora पर आप अपने उत्तरों में एफिलिएट लिंक शामिल कर सकते हैं। जब लोग उस लिंक के माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है।
3. Website पर Traffic भेजकर पैसे कमाए
दोस्तों आप कुओरा से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते है क्योंकि जैसा की हमने आपको बताया की क्वोरा दुनिया का सबसे बड़ा सवाल और जवाब लिखने का प्लेटफार्म है और करोड़ो यूजर क्वोरा पर अपने सवालों के जवाब पाने के लिए आते है यहाँ पर आप किसी भी सवाल को लिख सकते है और उनके हजारो जवाब पा सकते है | ऐसे में आप क्वोरा का स्तेमाल अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक भेज सकते है |
वेबसाइट पर ज्यादा ओरगेनिक ट्रैफिक आएगा तो पैसा भी ज्यादा कमाओगे वेबसाइट से तो आप यहाँ पर अपनी ब्लॉग का लिंक दे सकते है | ऐसे डायरेक्ट लिंक पेस्ट न करे अपने से मिलता जुलता कोई प्रश्न ढूंढे और उस प्रश्न का कुछ लाइन में अपना जवाब लिखे उसी के साथ अपने ब्लॉग का लिंक पेस्ट करे जिसे आपके ब्लॉग पर लोग विजित करेंगे | आपको तीसरा तरीका मिल गया है Quora se paise kaise kamaye.
ये भी जानें: Meesho से घर बैठकर पैसे कमाने का तरीका, Meesho App से कमाओ 30,000 महिना
4. अपनी E-books को Quora पर Sell करके पैसा कमाए?
आपके पास किसी प्रकार का स्किल है अछि खासी जानकारी रखते है आप अपनी स्कील को लोगो तक पहुँचाना चाहते है आपके पास जो स्किल है उससे लोगो का भला हो सकता है आपके पास टीचिंग की जानकारी मोटिवेशन नोलेज रखते है तो आप अपनी इस स्किल की E-Book बना सकते है आज कल ई-बुक बहुत ज्यादा पसंद की जाती है कु कु ऍफ़ एम् जैसे फेमस हो चुके है E-Book बेचकर Quora se paise kaise kamaye
आप अपनी ई बुक बनाकर यूज़ क्वोरा के द्वारा सेल कर सकते है | आप अपनी किसी स्किल पर ई बुक बनाये और उससे रिलेटेड प्रश्न ढूंढे और उसमे अपने जवाब लिखे और इसमें आप सिर्फ इतना लिख की ज्यादा जानकारी के लिए ई बुक पढ़ सकते है
आपके ई बुक में अच्छी जानकारी है तो जरुर आपकी ई बुक लोग खरीदेंगे और आपकी सेल बढ़ेगी तो आप ऐसे करके भी क्वोरा से पैसे कमा सकते है |
5. Refer And Earn करके
रेफर एंड एअर्न ये एक ऐसा काम है जो हर कोई कर सकता है आप अगर रेफर करके पैसे कमाना चाहते है तो आप क्वोरा का स्तेमाल कर सकते है क्योंकि क्वोरा पर लाखों करोड़ो यूजर प्रति दिन अपने प्रश्नों के जवाब जानने के लिए आते है इनमे से काफी से प्रश्न मोबाइल एप्प से जुड़े हुए होते है | आप इन एप्प के बारे में अच्छी जानकारी रखते है जैसे गम्मिंग एप्प, फाइनेंस एप्प ,एअर्न मनी एप्प , और भी बहुत सारे एप्प है
ऐसे एप्प को अगर क्वोरा के जरिये रेफर करते है तो आप दिन का 100 रु से लेकर 600 रु तक की एअर्निंग कर सकते है उदहारण के लिए : शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप उस सवाल पर अपना जवाब दे कर उसमे ग्रो एप्प और एंजल एप्प और जेरोदा अप्प्स को रेफर लिंक पेस्ट कर सकते है जेरोदा एप्प रेफर करने पर 600 रु का रेफर बोनस देती है ऐसे आप दिन में 10 लिंक पेस्ट करते है और दिन में सिर्फ आपके लिंक से डाउनलोड करने वाले व्यक्ति सिर्फ दो लोग रहते है तो आप दिन का 1200 रु आराम से कमा सकते है
Conclusion- Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है. जहाँ पर आप ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है दुनिया भर के सवाल आपको क्वोरा पर देखने को मिल जाते है इन सवालों का स्तेमाल करके आप youtube channel शुरू कर सकते है| क्वोरा पर सवालों के जवाब लिख कर भी पैसे कमा सकते है कुओरा से पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके है जिनमे से कुछ को हमने इस पोस्ट में कवर किया है Quora se paise kaise kamaye उमीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी |