Paise kamane wali website-हेलो दोस्तों नमस्कार अगर आप भी गूगल पर सर्च करते हैं Paise kamane wali website के बारें में तो हम आपके लिए इस सवाल का बहुत ही सरल जवाब लेकर आए हमने कुछ दिन से लगातार इंटरनेट पर रिसर्च करने के बाद कुछ पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में जानकारी निकालि जिसे आप अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी आर्टिकल है जिनमें पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया हुआ है लेकिन उन वेबसाइट में उन ब्लॉग्स में ऐसे बहुत सारी वेबसाइट बता रखी है|
जिसे आपको पैसे नहीं भी मिलते लेकिन उसमें वह आर्टिकल डाल देते लेकिन हम एक ऐसे रियल पैसे कमाने वाली वेबसाइट ( Paise kamane wali website ) के बारे में ही बताएंगे तो आप भी गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बन रहे।
1 User Testing से पैसे कमाए ( Paise kamane wali website )
जब भी इंटरनेट पर कोई नई वेबसाइट या नया ऐप डेवलप होता है तो उनकी जो डेवलपर कंपनियां होती है वह उनका टेस्ट करवाती और टेस्टिंग के बदले टेस्ट करने वाले बंदे ( व्यक्ति ) को यह कंपनियां पेमेंट पे करती है और यह पेमेंट डॉलर में होता है जो कि आपको एक वेबसाइट या ऐप को टेस्ट करने का $10 तक मिल जाता है |
यानी कि इंडियन रुपये में 800 से ₹850 आप आराम से कमा सकते हैं आपको सिर्फ छोटे-छोटे वीडियो बनाने हैं टेस्टिंग के आप किसी ऐप को टेस्ट करें किसी वेबसाइट को टेस्ट करें और उनमें उनका कुछ कमियां अगर आप बता देते या फिर उनको कुछ इस प्रकार से फीडबैक देते हैं |
क्या कंपनी उनमें क्या बेहतर करें ताकि वह अप क्या वेबसाइट ज्यादा परफॉर्म कर सकते हैं अगर यह चीज अगर आपने बता दी तो उसका आपको पैसा मिलता है दिन में अगर आप दो एप या वेबसाइट को टेस्ट कर लेते तब आराम से 1700 से ₹1800 इजीली कमा सकते तो यह एक बेस्ट वेबसाइट ( Paise kamane wali website ) है इसलिए पैसा कमाने की तो आप इसको जरूर ट्राई करें
ये भी पढ़े: Whatsapp पर डेली स्टेटस लगाये और डेली पैसे कमाए
2 Shutterstock फोटो सेल करके पैसे कमाए
आप फोटो क्लिक करने के शौकीन है आप अच्छी क्वालिटी के फोटो क्लिक कर सकते हैं अगर आपके पास में एक बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाला मोबाइल है तो आप अपने इस हुनर से पैसे भी कमा सकते हैं दुनिया भर में ऐसे बहुत सारे यूट्यूबर है वेबसाइट डेवलपर ब्लॉगर जिनको फोटोस की जरूरत होती है| वो लोग फोटो खरीदते है
आप नेचर, जानवर, बचो के फोटो लड़के लड़कियों के फोटो, पहाड़, पानी के झरने गाड़ी मोटर ट्रेन या एयरप्लेन आदि किसी भी प्रकार क्र फोटो को फोटो सेल्लिंग वेबसाइट पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है इसके लिए शटर स्टॉक एक बेस्ट प्लेटफार्म है|
आपका फोटो कोई बंदा खरीदता है तो उसका कुछ पेमेंट यह वेबसाइट रखती और कुछ पेमेंट आपको दे देती तो यह भी एक बेस्ट तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का आपको सिर्फ अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करना है|
इस वेबसाइट पर अपलोड करना है और आपका फोटो सेल होता है तो उसे सेल के बदले आपको पैसा मिलता है |
इस तरीके से आप लाखों रुपए कमा सकते इसमें सिर्फ फोटो ही नहीं वीडियो म्यूजिक या आर्ट से बहुत सारी चीज जिनको आप अपलोड कर सकते हैं और उनका मंथली इनकम जनरेट कर सकते हैं तो इस Paise kamane wali website से पैसे कमाए जानना चाहते हैं तो शूटर स्टॉक वेबसाइट को जरूर ट्राई करें|
3 Fivver से कमाए
दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते तो फाइवर एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप काम को अपलोड करेंगे और वहां से आप घर बैठे काम ले सकते हैं और घर बैठे काम कर सकते आप यूट्यूब के वीडियो को एडिट कर सकते हैं किसी के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं|
डाटा एंट्री का काम कर सकते थंबनेल वीडियो फोटोस इस प्रकार कोई भी काम अगर आपको आता है या सीख सकते हैं तो घर बैठे आप फाइबर की मदद से पैसा कमा सकते हैं फाइबर पर आपके अकाउंट बनाना और वहां पर आपको अपनी प्रोफाइल में आपका प्रोफेशनल काम लिख देना है|
आप किस प्रकार का काम कर सकते हैं आपकी डिटेल क्या है कोई बंदा अगर आपसे इसी प्रकार का कोई काम करवाता है तो उसका आपको पैसा मिलता है दिन का आप इस काम को करके2000 से 3000 आराम से कमा सकते हैं तो इस fivver को पैसे कमाने वाली वेबसाइट( Paise kamane wali website ) के नजर से देखें और जरूर उसको ट्राई करें आप कर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं
4 Amazon Associate
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का बहुत ज्यादा क्रेज़ी ऑनलाइन शॉपिंग के चलते ऑफलाइन का मार्केट हि ठप हो चुका है आजकल छोटी से छोटी लेकर बड़ी से बड़ी प्रोडक्ट तक आप ऑनलाइन से खरीदें और ऐसे बहुत सारे लोग ऑनलाइन से शॉपिंग करते तो आप भी ऑनलाइन शॉपिंग का एफिलिएट कर सकते हैं|
बहुत सारे लोग भी जो ऑनलाइन एफिलिएट करके बहुत सारा पैसा कमा रहे तो आप भी कमा सकते अमेजॉन एसोसिएट एक ऐसी सर्विसेज जो आपको फ्री में एफिलिएट प्रोग्रामिंग जॉइनिंग मिलती है और वहां से आप इनकम जनरेट कर सकते हैं |
आप अमेजॉन एसोसिएट पर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट क्रिएट करें और वहां से किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करके अपने सोशल मीडिया पर पेस्ट कर सकते इंस्टा फेसबुक और यूट्यूब की मदद से आप इसमें और लाखों रुपए जनरेट कर सकते हैं जाने Paise kamane wali website के बारें में अधिक जानकारी |
5 Ysense सर्वे पूरा करके पैसे कमाए
वाइसेंस एक ऐसी वेबसाइट जिस पर आपको छोटा-मोटा टास्क मिलते और उन टास्क को पूरा करते हैं तो आपकी कमाई डॉलर में होती है और यह कमाए हुए पैसे आप paypal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है इस वेबसाइट पर आप इसके अलावा रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं |
आप इस वेबसाइट को किसी को भी रेफर करते तो उसे वह सामने वाले व्यक्ति की कमाई का 20% हिस्सा आपको मिलता रहेगा |
वहीं अगर आप 30 दिन यानी महीने के अंदर आप 100 लोगों को रेफर करते हैं और 100 लोग आपके रेफरल से ज्वाइन कर लेते अकाउंट क्रिएट कर लेते तो उनका लाइफ टाइम का 30% हिस्सा आपको मिलता है जो की एक बेस्ट कमाई है|
रेफर करके भी आप कमाई कर सकते और इस वेबसाइट पर टास्क कंप्लीट करके भी आप पैसे कमा सकते और कमाए हुए पैसो को आप Paypal के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते तो आप जान गए होंगे Paise kamane wali website के बारें में
6 Zagl से पैसे कमाएं
zagl एक लिंक शार्टनर वेबसाइट जिस पर आप किसी भी लिंक को शार्ट करके पैसे कमा सकते हैं इस वेबसाइट पर आप अपने अकाउंट क्रिएट करें और उसे अकाउंट में आप किसी भी लिंक को पेस्ट करते तो वहां पर आपको सिर्फ शॉर्ट लिंक मिलता है |
उसे लिंक को आप कहीं भी पेस्ट करेंगे वह जो कोई बंदा उसे लिंक पर क्लिक करेगा तो सबसे पहले वह बंदा सिंगल वेबसाइट पर कुछ समय के लिए आएगा जिसे 5 सेकंड के से लेकर 30 सेकंड तक उसे वेबसाइट पर रहता और उसके बाद वह इस पार्टिकुलर वेबसाइट पर ट्रांसफर हो जाता है जिसका वह लिंक है और इसी प्रक्रिया के माध्यम से आपको जगह पैसा देता है |
यानी कि उसमें सिर्फ आपको 30 से 5 से लेकर 30 सेकंड के बीच में आप एक ऐड आता और ऐड दिखाने का जिगर आपको पैसा देता है तो यह भी एक बेस्ट तरीका है इस लिंक शार्टनर करके पैसा कमाने का और साइकिल के अलावा आप जीपी लिंक से भी लिंक शॉट करके पैसा कमा सकते हैं|
इससे भी आपको ऐड ही मिलते हैं और इसी एड्स की कमाई आपको मिलती है इसमें काम है और पेज चार से $5 से लेकर आप इसे भी ज्यादा तक कमा सकते हैं zagl एक Paise kamane wali website है
7 Dailyhunt पर news लिखकर पैसे कमाए
Paise kamane wali website Dailyhunt- दोस्तों अपने न्यूज़ के बारे में तो सुना ही होगा न्यूज़ पेपर होगा या फिर ऐसे न्यूज़ पेपर के अलावा मोबाइल्स में भी ऐसी बहुत सारी वेबसाइट जो आपको न्यूज़ पब्लिश करते और उसे न्यूज़ पब्लिक का पैसा मिलता है डेलीहंट एक ऐसी ही गूगल की खुद की एक वेबसाइट है|
जिस पर आप न्यूज़ को लिख सकते और उसे न्यूज़ से आप पैसे कमा सकते हैं दिल्ली मार्केट पर कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है तो आप डेली के अपडेटेड डेली हंस पर दे सकते हैं और वहां से आप पैसे कमा सकते हैं |
आपके आसपास में या कहीं भी आप गूगल से जानकारी निकले और डेलीहंट पर पब्लिश करें और वहां से आप पैसे कमा सकते हैं तो यह भी एक बेस्ट तरीका आप सिर्फ मोबाइल से ही न्यूज एंड पर न्यूज़ लिखेंगे और पैसे कमाएंगे
8 Google Adsense
गूगल एडसेंस से पैसे कमाए गूगल की खुद की एक ऐसी सर्विसेज है जिससे आप ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास होना चाहिए यूट्यूब चैनल जिस पर आप 1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटे का वॉच टाइम या फिर आप लास्ट 90 दिन के अंदर एक करोड़ व्यूज ले आते है |
अपने चैनल पर तो आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हो उसे पर ऐड लगाकर ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं इस तरीके से आज के समय में करोड़ों लोग घर बैठे लाखों रुपए महीने की अर्निंग करने तो आप भी कर सकते आपको सिर्फ एक चैनल बनाना है |
और उसे पर आप कुछ कंटेंट वीडियो शेयर करेंगे शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं फिर लॉन्ग वीडियो शेयर कर सकते हैं आप अपनी कैटेगरी के हिसाब से चैनल बनाकर उसे पर वीडियो शेयर करेंगे आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते तो आप ऐडसेंस के जरिए घर बैठे लख रुपए महीने से लेकर 10 लख रुपए महीने आराम से कमा सकते हैं
गूगल ऐडसेन्स एक ऐसी Paise kamane wali website है जिसने करोडो को करोड़ पति बना दिया है गूगल adsens youtube और ब्लॉग दोनों पर वर्क करता है
9 WordPress से पैसे कमाए
वर्डप्रेस यानी की वेबसाइट डेवलपर इस तरीके से भी आप घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपके पास में एक वेबसाइट डेवलपमेंट का नॉलेज होना चाहिए जो कि आज के समय में यूट्यूब पर से बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जिस पर आप जानकारी ले सकते कि किस प्रकार से वेबसाइट को डेवलप करते हैं|
वेबसाइट को बनाते हैं वेबसाइट में पेज ऐड करना थीम ऐड करना उसको कस्टमाइज करना डिजाइन करना सारा कुछ आप सीख सकते हो उसके बाद आप वेबसाइट डेवलपमेंट का काम शुरू कर से वेबसाइट वर्डप्रेस से और इजीली घर बैठे ₹60000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए महीना आप घर बैठे कमा सकते है|
तो आपके पास ग्राफ वेबसाइट डेवलपर का कोर्स करना आप अगर वेबसाइट डेवलप करना चाहते सीखना चाहते तो नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके सीख सकते हैं
10 Inbox Dollars से पैसे कमाने का तरीका
छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाना चाहते तो इनबॉक्स डॉलर भी एक प्लेटफार्म में जिस पर आप वीडियो देखकर पैसा कमा सकते , गेम खेल कर पैसा, कम से ईमेल पढ़कर पैसा कमा सकते हैं, यानी कि इसी प्रकार से आपके छोटे-छोटे टास्क मिलता और टास्क को कंप्लीट करते तो उसका आपको पैसा मिलता है|
इनबॉक्स वेबसाइट से कमाए हुए पैसे को आप paypal के जरिए अपने अकाउंट में ले सकते हैं यह एक ऐसा पार्ट टाइम काम है जिस पर आप घर बैठे सिर्फ मोबाइल की सहायता से पैसे कमा सकते हैं |
आप स्टूडेंट है हाउसवाइफ है या बिजनेसमैन है या फिर आप कोई नौकरी करते हर कोई इस काम को कर सकता है और अपने खाली समय में इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं अब तक आपने जाना 10 ऐसी जबरदस्त Paise kamane wali website के बारें में
11 BANANA BUCKS
बनाना बॉक्स एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जिस पर आप सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं इस वेबसाइट से बहुत सारे लोग सर्वे कर रहे हैं और उससे पैसे कमाए इसमें बहुत बड़ी खासियत है कि इसमें एक-एक सर्वे का आपको 1 डॉलर तक मिल जाता है|
और मिनिमम 5 डॉलर की इनकम कर लेते हैं तो आप अपने अकाउंट में इसको ले सकते हैं इसमें आप सर्वे के अलावा वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं एप्स को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते गेम खेल कर भी पैसे कमा सके और यह सारे तरीके आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं |
तो स्टारबक्स प्लेटफार्म को हर महीने अगर आसानी से अगर आप उसे करते हैं तो आप काम से कम ₹5000 से ज्यादा किस में कमाई कर सकते हैं और मिनिमम ₹400 विड्रोल भी कर सकते हैं और विड्रोल करने के लिए आपको पेपर अकाउंट की जरूरत पड़ेगी तो आप पेपर अकाउंट क्रिएट कर ले और उसके बाद आप बनाना बॉक्स से पैसे कमा सके
12 EARN KARO
EARN KARO भी पैसे कमाने वाली वेबसाइट है और इससे आप आज आजिओ, मंत्रा, फ्लिपकार्ट के जो ब्रांड ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड उनके साथ डील कर सकते हो डील के पार्टनरशिप करके आप EARN KARO से जुड़ सकते और वहां से आप कमाई कर सकते हैं |
EARN KARO वेबसाइट से जुड़ना बिल्कुल मुफ्त शुरुआत में आप शुरुआत में आप काम इनकम करेंगे लेकिन आप धीरे-धीरे काम करते रहेंगे तो हर रोज आप इस पर हजार से ₹500 या ₹1500 आराम से कमा सकते हैं| आप हर महीने 5000 से ज्यादा आराम से कमा सकते है , 2 मिलियन से ज्यादा इस वेबसाइट को उसे कर रही है यूजर और ऐसे पैसे कमा रहे
13 UP WORK
UP WORK भी एक फ्रीलांस वेबसाइट है और इससे भी आप इजीली पैसा कमा सकते हैं आप कोई भी ऑनलाइन काम ढूंढना चाहते जो आपकी स्केल से क्या आपको वीडियो एडिट कर सकते हैं आप किसी के लिए थंबनेल बना सकते हैं ब्लॉग लिख सकते हैं डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं|
ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन काम है जो आप करना आता है और आप कर सकते तो आप अप वर्क वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करें वहां पर आप अपनी प्रोफाइल में इन सारे काम का एक पर्ची क्रिएट कर ले और उसके बाद वहां पर आप अपने कुछ काम की डिटेल्स को भी ऐड करें जो भी ग्राहक आपसे जुड़ेंगे आपको काम को देखकर आपको दिल करेंगे और आपको पैसा देंगे |
उसे काम को करने के लिए कोई आपसे वीडियो एडिट करवा सकता है वीडियो बनवा सकता है आर्टिकल लिखवा सकता है ऐसे बहुत सारे काम है तो आप ऑफ वर्क से भी एक Paise kamane wali website है जिससे आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते
14 TranscribeMe से पैसे कमाए
Paise kamane wali website ढूंढ रहे हैं तो गूगल पर आप ऑडियो और वीडियो सुनकर उनको टैक्स में कन्वर्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों ट्रांसक्राइब मी एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आपको वीडियो ऑडियो मिलते हैं उनको आपको सुना अच्छे से साफ-सोते तरीके से उसको ट्रांसलेट करके आपको टेक्स्ट में लिखना है और लिखने के आपको पैसे मिलते हैं
इस काम को आप अपने मनपसंद के हिसाब से कर सकते हैं इसमें आपको कोई नहीं है कि आप कब करेंगे आप मोबाइल से कर सकते इस काम को करने के लिए जो ट्रांसक्राइब का जो प्लेटफार्म है इस पर आपको छोटा सा नॉर्मल है टेस्ट होता है
जिसको आपके पास करना होता है उसके बाद आप अपने हुनर के हिसाब से इस काम को कर सकते हैं और घर बैठे मोबाइल की सहायता से ही पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप भी पैसे कमाने वाली वेबसाइट ढूंढ रहे हैं तो ट्रांसक्राइब को जरूर ट्राई करें
15 Canva से पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक यूट्यूब है या फिर ग्राफिक डिजाइनर तो आपको कनवा के बारे में पता ही होगा कनवा एक ऐसा एप्लीकेशन या फिर एक ऐसा वेबसाइट जिस पर आप ग्राफिक डिजाइन करके यूट्यूब के लिए थंबनेल बनाकर बड़े पोस्टर बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए कवर पेज बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं
इसका ट्यूटोरियल आपको गूगल पर मिल जाएगा यूट्यूब पर मिल जाएगा फ्री में सीख सकते हैं कि किस प्रकार का आपको कनवा पर काम करना है फ्री में आप इस पर काम करके फ्रीलांसर वेबसाइट के जरिए पैसे कमा सकते हैं गूगल पे से बहुत सारी फ्रीलांसर वेबसाइट है
जहां पर आपको थंबनेल फोटो ग्राफिक डिजाइन ऐसे बहुत सारे काम मिल जाते हैं जो कि आप कनवा की मदद से कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं तो यह भी एक बेस्ट और बहुत अच्छीPaise kamane wali website
Conclusion
दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन कमाई के बहुत से जरिये है आप घर बैठे कमाई कर सकते है और इतने ज्यादा कमा सकते की आप की नोकरी से न कमाए हो आपको ऑनलाइन कमाई करने के लिए एक स्किल की जरूरत होती है | इसी कड़ी में हमने आपको बताया है की कैसे आप Paise kamane wali website से पैसे कमा सकते है | हम हमेशा आपको एअर्निंग एप्प एअर्निग वेबसाइट साथ अन्य ऑनलाइन एअर्निग के तरीके बताते रहते है तो आप हमसे जुड़े रहे है |
FAQs
भारत में पैसे कमाने के लिए कौन सी वेबसाइट सबसे अच्छी है?
ऑनलाइन वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए बहुत सी वेबसाइट है जैसे GOOGLE ADSENSE , YOUTUBE , UP WORK, CANVA और भी बहुत सी है जो आप ऊपर आर्टिकल ,में देख सकते है
वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएँ?
वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवयश्क है और स्किल की जरूरत पड़ने वाली है की आप क्या काम करना चाहते है