How to Make Money Online Without Investment: अगर आप एक स्टूडेंट हैं या कही नोकरी करते है तो भी आप कुछ समय देकर इस काम को स्टार्ट कर सकते है और देखेंगे की इन कामों से आप इतना पैसा कमाने लग जाएंगे जितना आप नोकरी से नही कमा पाते है Make Money Online के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आपको 6 आसान तरीके बताएंगे जिससे कई लोग पैसा रहे है
आए दिन आप न्यूज में देखते होंगे की बड़ी बड़ी कंपनियां एआई के आने के बाद में लोगो को नौकरियों से निकाल रही है ऐसे में जिनके पास कोई लग काम है वो लोग ऐसी चीजों को मैनेज कर सकते लेकिन जिसके पास कोई अलग काम नही है ऐसे लोग बहुत परेशान रहते है । इसलिए लाइफ में एक काम के भरोसे नही रहना चाहिए ओर खास कर 5जी इंटरनेट के जमाने में जहां इंटरनेट पर काम करने के इतने सारे तरीके है आज हम ऐसे ही 6 आसान Make Money Online के बारे में बात करने वाले है।
Make Money OnlineMake Money Online 6 आसान तरीके ( How to Make Money Online Without InvestmentHow to Make Money Online Without Investment )
ऑनलाइन ट्यूशन
बड़ा धमाकेदार फील्ड है ऑनलाइन ट्यूशन जिसमे आप कुछ भी सीखा सकते है दोस्तो अगर किसी विषय पर आपका अच्छा नॉलेज है तो आप घर बैठे ट्यूशन दे सकते है जैसे मैथ, इंग्लिश, साइंस, जोग्राफी, हिस्ट्री, जैसी विषय को ऑनलाइन पढ़ा सकते है या आपको किसी प्रकार का आर्ट आता है जैसे चित्र बनाना कुकिंग, फिटनेस, म्यूजिक ( संगीत ) जैसी पर होम ट्यूशन का काम करके पैसे कमा सकते है ऐसा आज कल लाखों लोग करते है और परमानेट बिसनेस बनाया हुआ है लोगो ने इन चीजों पर आप भी कर सकते है
फ्रीलांस काम करके पैसे कमाए ( Freelance Kam karke Paise kamaye)
अगर आपको कोई ऐसा काम आता है जिसे आप लोगो के लिए कर सकते है जैसे ब्लॉग लिखना , वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग , ग्राफिक डिजाइन, या और कोई ऐसा काम जो फ्रीलांस वेबसाइट पर मिल सकता है जिससे आप पैसा कमा सकते है आप Upwork और Fiverr जैसी वेबसाइट पर जाए और जो काम आपको आता है उसके जुड़े ऑर्डर ले और काम करें इससे आप महीने के 80,000 रु तक कमा सकते है Upwork और Fiverr पर जाकर देख सकते है फ्रीलांसर कैसे काम करते है
ग्राफिक डिजाइन ( Graphic Design Karke Paise Kamaye)
क्या आपकी ग्राफिक डिजाइन का काम आता है तो आप अपने इस शोक से पैसे कमा सकते है आज कल ग्राफिक डिजाइनर की बहुत जरूरत है जैसे आपको youtube video के लिए थामनेल बना सकते, पोस्टर बना सकते इमेज बना सकते कई ग्राफिक डिजाइनर एक थमनेल बनाने का 500 रु चार्ज करते है आप भी शुरू फ्रीलांस वेबसाइट से कर सकते है जैसे fiverr और upwork से काम शुरू करें
फोटो सेल करके पैसे कमाए
दोस्तो आपको फोटो लेने का शोक है कही भी जाते है तो आप उस जगह का फोटो क्लिक करते है और ऐसे ही फोन की स्टोरेज भरे हुए है तो आप उन फोटो को बेच सकते है Youtuber , ब्लॉगर और बिसनेस मेन इन फोटो का स्तेमाल करते हैं । बदले में आपको पैसे मिलेंगे आप शटर स्टॉक और गेटी इमेज साइट पर सेल करके पैसे कमा सकते है
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज के जमाने में पैसा कमाने का प्रमुख साधन बन चुका है हर कोई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनकर लाखों कमाता है आप भी फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर अकाउंट बना कर पैसे कमा सकते है इस तरफ के प्लेटफार्म पर फॉलोवर और सब्सक्राइबर बढ़ाए और पैसे कमाए ज्यादा जानने किए नीचे लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़े: Telegram Se Paise Kaise Kamaye: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं, 10 तरीके
ये भी पढ़े: फेसबुक पर कॉलेबोरेशन करके पैसे कमाए, दुसरे क्रिएटर के विडियो को प्रोमोट करके पैसे कमाए
एफिलिएट प्रोग्रामिंग
दोस्तो इसके बारे में क्या ही बताना आज के समय में शायद ही ऐसा यूट्यूबर होगा जो एफिलिएट न करता हो। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए न आपको प्रॉडक्ट चाहिए न दुकान की जरूरत है आपको सिर्फ किसी भी कम्पनी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है जैसे अमेजन एफिलिएट ज्वाइन करना सबसे सरल प्रोसेस है । एफिलिएट प्रोग्रामिंग ज्वाइन करने के बाद आप किसी भी प्रॉडक्ट के लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते है । जो आपके लिंक से प्रॉडक्ट या सेवा लेता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा । इसको भी पढ़े: Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए | 80,000 रु महिना कमाए
Conlusion: दोस्तो आप Make Money Online के तरीके ढूंढते है तो आपको हमने 6 आसान तरीके बताए है उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा जो चीज आपको समझ में न आए तो कॉमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।