Instagram से पैसे कैसे कमाएं | Instagram से पैसे कमाने के 8 तरीके | 2024 में लाखों कमाओ


Instagram से पैसे कैसे कमाएं- हैलो दोस्तों आज आपको हम बताने वाले है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है. Instagram आज के समय में काफी पापुलर रील वीडियो देखने वाला ऐप बन चुका है।

सबसे ज्यादा पापुलर तब से हुआ जब से tiktok बैन हुआ टिकटोक बेन के बाद से इंस्टाग्राम लोगों की चर्चा का विषय बन गया था । आज के समय में रील पर सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम चलाया जाता है। आज की इंट्रेस्टिंग बात ये होने वाली है की Instagram से पैसे कैसे कमाएं और  इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है।

जी हां दोस्तो आपको इसी के बारे में आज इस पोस्ट में बात करेंगे को जिस इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आज तक आप सिर्फ वीडियो देख कर समय व्यतीत करते है समय को बर्बाद कर रहें है उस एप्लीकेशन से पैसे भी कमा सकते है

आप जब भी लोगो को वीडियो अपलोड करते और रील बनाते देखते होंगे तब आपके मन में ये बात तो आती है की आखिर कार लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो क्यों बनाते और कितने पैसे कमा सकते है इंस्टाग्राम पैसे कैसे देता है ये सब जानेंगे आज के इस आर्टिकल में की Instagram से पैसे कैसे कमाएं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ नियमों को फॉलो करना होगा और क्राइटेरिया को मानना होगा जैसे आपको कितने फॉलोवर करने है कितने वीडियो अपलोड करने है बाकी और क्या क्या करना है।

Table of Contents

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें

Instagram से पैसे कैसे कमाएं

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल की प्रोफेशनल मोड़ में बदलना होगा इसके लिए स्टेप फॉलो करें. अछे अछे विडियो शेयर और ध्यान रहे की एक ही केटेगरी पर विडियो शेयर, जैसे हेल्थ, फाइनेंस, कॉमेडी उया डांस इनमे से फिक्स केटेगरी पर रील अपलोड करें |

ये भी पढ़े- Facebook पेज बनाकर पैसे कमाए घर बैठे लाखों कमाने का मौका 

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और राइट साइड में मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें और सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें
  2. अब अकाउंट टाइप एंड टूल पर क्लिक करें
  3. अब आप स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करके कुछ स्टेप को पढ कर क्लिक करते जाए।
  4. अब क्रिएटर और बिसनेस दो ऑप्शन में क्रिएटर पर क्लिक करें
  5. फाइनली आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल मोड़ में कन्वर्ट हो चुका है

Find Niche ( Instagram से पैसे कैसे कमाएं )

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की ओर वीडियो अपलोड करने की कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी ताकि आपकी रील सही लोगो तक पहुंच सके । और आपके अकाउंट पर फॉलोवर ज्यादा बढ़ सके।

Instagram से पैसे कैसे कमाएं । इन तरीको से

instagram se paise kamane ke tarike
instagram se paise kamane ke tarike

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल मोड़ में कन्वर्ट कर लिया है अब आप इन तरीकों को अपना कर घर बैठे पैसे लाखों कमा सकते है

इन्हें भी पढ़े- फेसबुक पर रील विडियो डालकर दिन के 1000 रु कमाए 

#1 Instagram रील वीडियो को अपलोड करके

दोस्तो इंस्टाग्राम पर वीडियो देख कर टाइम पास करने से अच्छा है आप खुद का कॉन्टेंट क्रिएट करें और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करें ताकि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम ने अपने क्रिएटर के लिए Instagram Bonus फिचर लेकर आया है जिसके जरिए आपकी कमाई हो सकती हैं। आपकी रील पर एड चलेगी और इंस्टाग्राम आपको एड रेवेन्यू के तौर पर बोनस देता है । इसके अलावा आपके अच्छे फॉलोवर होंगे तो कंपनिया आपसे कॉन्टेक्ट करेंगी अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए जिससे बदले वो आपको पैसे पे करेंगे।

#2 Instagram Account Sell ( इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए )

आज कल इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के इतने तरीके हैं की लोग चाहते है की वो भी पैसे कमाए और इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं लेकिन भी बढ़ा पाते है तो ऐसे लोग इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदते है इस चीज से आप पैसे कमा सकते है अगर आप एक अच्छे कॉन्टेंट क्रिएटर है और वीडियो रील अपलोड करके बहुत जल्दी फॉलोवर बड़ा सकते है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल मोड़ में कन्वर्ट करके अच्छे से कस्टमाइज करके बेच सकते हैं और बदले में मोटा पैसा ले सकते है बहुत से लोग अपने बिसनेस के लिए भी इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदते है।

#3 एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए ( Affiliate Marketing )

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना इंस्टाग्राम पर बहुत सरल प्रोसेस है । लाखों लोग इस तरीके से महीने के 50 से 80 हजार तक की कमाई करते है। एफिलिएट प्रोग्राम में आप किसी शॉपिंग कम्पनी जैसे Amazon और Flipkart  या अन्य कॉपम्नियो के प्रॉडक्ट का लिंक पेस्ट करके पैसे कमा सकते है जैसे आप अमेजन या फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट अकाउंट बनाकर उनके प्रॉडक्ट के लिंक को इंस्टाग्राम अकाउंट या रील में अपलोड करते है और जैसे कोई बंदा आपके लिंक से प्रॉडक्ट या सर्विस खरीदता है तो उसका फिक्स कमीशन आपको मिलेगा।
ये एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है इसे हम एक डिटेल पोस्ट लेकर आएंगे तो वेबसाइट नोटिफैक्शन को ऑन कर के रखें।

#4 Sponsorship Se Paise Kamaye

अगर आप एक फिक्स कैटेगरी में वीडियो और रील को अपलोड करते है और आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर होंगे तो आप कंपनियों के प्रॉडक्ट या सर्विस के बातें में प्रचार कर सकते है । इसके लिए सबसे बड़ी बात है की फॉलोवर काम से काम 10,000 होने चाहिए । एक कैटेगरी रील और पोस्ट पब्लिश करेंगे तो आपके फॉलोअर जल्दी बढ़ेंगे ।

#5 Brand Promotion करके पैसे कमाए

इस तरीके के काम में भी ज्यादा फॉलोवर की मांग की जाती है जिससे आप किसी ब्रांड के बारे में बात करेंगे तो आपकी बात को सुनने के लिए कम से कम 10000 लोग होने चाहिए तभी आपको कोई ब्रांड प्रमोशन करवाएगा। अगर आपके अच्छे फॉलोवर है तो आप जमीन से 80,000 तक मंथली अर्निंग कर सकते है

#6 Account promote करके पैसे कमाए

आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर ज्यादा है तो आप किसी दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर सकते बहुत से ऐसे नए क्रिएटर होते है जिनके फॉलोवर भी बढ़ रहे होते है तो ऐसे में आप अपने अकाउंट पर उसके इंस्टा अकाउंट को प्रमोट कर सकते है और पैसे कमा सकते है और हैं Instagram से पैसे कैसे कमाएं

#7 Refer And Earn करके पैसे कमाए

आज के समय में इंस्टाग्राम पर रील वीडियो काफी वायरल होते है । और इस चीज का आप फायदा उठा सकते है. हर रोज प्ले स्टोर पर 5000 से ज्यादा एप्लीकेशन नए जुड़ते है और इनके जो फाउंडर हैं वो इस प्रकार की ऐप को रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देकर अपनी ऐप का प्रमोशन करवाती है और इसके बदले क्रिएटर को पैसे देती है। तो आप भी उन एप्लीकेशन का रेफर लिंक अपनी रील और वीडियो में देकर पैसे कमा सकते है। इस प्रकार की रेफर लिंक आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को बायो में दे सकते है इसमें गेमिंग ऐप, फाइनेंस ऐप, आदि ऐप हो सकती हैं जाने ट्रैफिक से Instagram से पैसे कैसे कमाएं

#8 Traffic Convert करके पैसे कमाए

अपने instagram के  ट्रैफिक को दुसरे प्लेटफार्म पर भेज कर पैसे कमा सकते है | दोस्तों अगर आपके instagram प्रोफाइल पर बहुत ज्यादा फोल्लोवर है तो तो आप इन लोगो को दुसरे प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पर पेज बना कर इन्स्टा ट्रैफिक को फेसबुक पर भेज सकते है इसके आलावा youtube पर चैनल बना कर youtube पर सब्सक्राइबर बड़ा सकते है और यहाँ से भी आपकी एअर्निंग शुरू हो सकती है

FAQs- Instagram से पैसे कैसे कमाएं

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

  • इन्स्टाग्राम खुद से आपको सिर्फ रील बोनस का पैसा देता है बाकि आपको जो ऊपर तरीके बताये है उनको फॉलो करके पैसा कमाना होगा इसके लिय आपके प्रोफाइल पर अच्छे खासे फोल्लोवर होंगे तब ही आपकी कमाई शुरू होगी

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?

  • इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए फोल्लोवर की कोई सीमा नही है अगर आपके प्रोफाइल पर 1000 फॉलो वर है तो भी आप कमाई कर सकते है लेकिन आपके प्रोफाइल पर इन्गेंजिंग होनीं चाहिए और ज्यादा व्यू रील विडियो पर आने चाहिए

इंस्टाग्राम से कमाई कैसे होती है?

  • इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए तरीकों को फॉलो करें और कमाई करें इन 8 बेहतरीन तरीकों से instagram से कमाई हो सकती है

इंस्टाग्राम पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?

  • अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स बन गए हैं तो आप स्पॉन्सरशिप लेकर, ब्रांड प्रमोशन करके, पैड स्टोरी डालकर, एफिलिएट मार्केटिंग आदि द्वारा पैसे कमा सकते हैं

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?

  • instagram से पैसे कमाने के लिए मिनिमम 1000 फोल्लोव्वर से भी कमाई की जा सकती है  सिर्फ रील पर अच्छे खासे व्यू आने जरुरी है

इंस्टाग्राम मोनेटाइज कब होता है?

  • आपका instagram अकाउंट प्रोफेशनल मोड़ में होना चाहिए आपके प्रोफाइल पर 10,000 फॉलो होने चाहिए और पिछले 30 में 100 पोस्ट जैसे रील और विडियो अपलोड होने जरुरी है

क्या इंस्टाग्राम रीलों के लिए पैसे देता है?

  • जि हाँ instagram रील पर बोनस देता है जब आपकी रील पर अच्छे व्यू आते है तो instagram क्रिएटर को बोनस के रूप में पैसा देता है

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला कौन है?

  • रोनाल्डो के बाद है लियोनेल मेसी का नंबर, ‘द रॉक’ पीछे

1000 व्यूज के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है?

  • ज़्यादातर प्रभावशाली लोग 1,000 व्यू के लिए $0.10 से $0.50 तक कमाते हैं। लेकिन बड़े क्रिएटर 1,000 व्यू के लिए $5 या उससे ज़्यादा भी कमा सकते हैं।

I am Ishwar Singh, and I like to write on Topics Related to How to earn money Online and finance related updates. I have experience working in this niche for about 2 years. I have been working in the Online Money section of onlinepaisekamaye.com since 2024. Online Paise Kamaye

Leave a Comment