नमस्कार दोस्तो आज आपको हम ऐसे बेहतरीन तरीके बताने वाले है की आपने शायद दूसरे ब्लॉग में नही देखें होंगे. अगर आप फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करते है आपको शोक है कही भी और किसी जगह का वीडियो शूट करना आप शॉर्ट वीडियो बनाते तो ये पोस्ट आपके लिए क्योंकि आपको आपकी इस आदत से फेसबुक आपको पैसे देगा फेसबुक रील से पैसे कमाएं |
अब आपको ये बात मजाक लग रही होगी क्योंकि फेसबुक तो बहुत सारे यूजर यूज करते है तो सब क्यों न कमा ले. बिल्कुल कमा सकते लेकिन जानकारी भी तो होना जरूरी है लेकिन आपको हम इन्ही चीजों की जानकारी देंगे । यू तो दोस्तो फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम फेसबुक रील से पैसे कमाएं के कुछ 9 ऐसे तरीके बताएँगे रील वीडियो / शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है।
दुनिया ने करोड़ों अरबों लोग फेसबुक चलाते है और फेसबुक चलाते हुए समय बर्बाद करते है बहुत कम लोग ऐसे है जो फेसबुक का सही स्तेमाल करते हुए पैर कमाते है लेकिन आज इस पोस्ट में शॉर्ट वीडियो को अपलोड करके फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाएं के 10 बेतरीन तरीके बताएंगे।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ फॉलो वर चाहिए तो आने वाले आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा बेतरिन तरीका बताने वाला हूं जिससे आपको सिर्फ 30 मिनट के अंदर 5000 फॉलो वर मिल जाएंगे। जिनसे अपने पेज को मोनोटाइज करके फेसबुक से पैसे कमा सकते है
इन्हें भी पढ़े: फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके आसान तरीके जिनसे आप भी लाखों कमा सकते है
फेसबुक रील से पैसे कमाएं
#1 Affiliate Marketing करके
ये एक ऐसा तरीका है जो सभी फेसबुक यूजर यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुअसंर्र कमा रहे है इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप शॉर्ट विडियो तो बनाते है इसमें आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट बना सकते है जैसे अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम, फ्लिपकार्ट एफिलिएट , होस्टिंगर जैसे पर अकाउंट बनाए और अपनी रील में उस प्रॉडक्ट के लिंक को पेस्ट कर दे जैसे कोई बंदा आपके लिंक से उस प्रॉडक्ट को परचेज करता आपको उसपे कुछ कमीशन मिलता है ये कमीशन कभी कभी लाखों में जाता है।
एफिलिएट प्रोग्रामिंग पर में अगले पोस्ट में डिटेल पोस्ट लेकर आने वाला हूं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे
#2 प्रॉडक्ट सेल
अपने प्रॉडक्ट को फेसबुक रील वीडियो के माध्यम से सेल कर सकते है जैसे आप घर में कुकिंग करने के शौकीन है तो आप अपने घर में बने व्यंजन को फेसबुक से प्रमोट कर सकते है आप और कोई प्रॉडक्ट बनाते है तो उनको भी आप सेल कर सकते है आप रील बनाते है उसमे अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताए जिससे आपका बिसनेस बड़ेगा।
#3 कॉलेबोरेशन करके
कोलेबोरेशन करके पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज और अकाउंट पर कम से कम 10,000 फॉलोवर होने चाहिए । अगर आप अपने फेसबुक पेज और अकाउंट पर इतने फॉलो बढ़ा सकते है तो आप घर से कमाई शुरू कर सकते है फेसबुक रील से पैसे कमाएं के तरीके से
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए दूसरे छोटे क्रिएटर आपसे समर्प करेंगे उनके अकाउंट के पर फॉलो बढ़ाने के लिए और इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे
#4 जगह ( पर्यटक स्थल ) की जानकारी देकर
दोस्तो तरीके से भी आप आसानी से शॉर्ट रील बना कर ऑनलाइन घर बैठे फेसबुक से लाखों कमा सकते हैं
इसके लिए आपके पास किन्ही पर्यटक स्थल की जानकारी होना बहुत जरूरी है, अगर आपको नई नई जगहों की जानकारियां है तो आप पर्यटक स्थलो के बारे में वीडियो बना सकते है लोगो को हमेशा अपने वीडियो में नई नई अद्भुत जगह बताए जिससे लोग आपसे जुड़ते जाए और आपकी टीम बढ़ती जाए
#5 पेज मॉनिटाइज करके
लगातार शॉर्ट वीडियो अपलोड करें जिससे आपके फेसबुक की रीच और इंगेजमेंट बड़े और आपके पेज और अकाउंट पर फॉलो वर भी इंक्रीज हो जिससे आपका पेज और प्रोफाइल मोनोटाइज होगी
#6 स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाए
इस तरीके से लगभग हर क्रिएटर पैसे कमाते है स्पॉन्सरशिप से इतने पैसे कमा सकते जितना की हमारे देश में नोकरी वाला भी नहीं कमा सकते ।फेसबुक रील से पैसे कमाएं इसके लिए आपके फेसबुक पेज या फिर प्रोफाइल पर 10,000 से ज्यादा फॉलोवर होने चाहिए इसके बाद ही कंपनिया आपसे कॉन्टेक्ट करेगी । एक एक स्पॉन्सरशिप के 5000 से एक लाख तक ले सकते है
#7 मोबाइल एप रेफर करें
ये भी पैसे कमाने का नायाब तरीका है क्योंकि प्ले स्टोर पर हर रोज 5000 से ज्यादा ऐप अपलोड होते हैं, और इनको यूजर ज्यादा से ज्यादा यूज करे इसके लिए वो रेफर करवाते है और इसके बदले कुछ पैसे कमीशन के तौर पर देते है।
रेफर करके पैसे कमाने के लिए बहुत से गेमिंग ऐप शेयर मार्केट से जुड़े ऐप , फाइनेंस ऐप जैसी मोबाइल एप को दुसरो को रेफर करें हर कंपनी का रेफर कमीशन अलग अलग होता है ।
#8 पैड प्रमोशन करके
पैड प्रमोशन करके पैसे कमाए लेकिन इसके के लिए भी आपने पास 10,000 से ज्यादा फॉलोवर चाहिए किसी तरह आप फॉलोवर बड़ा ले फिर आप पैड प्रमोशन कर सकते है। जैसे। किसी प्रॉडक्ट का , किसी प्रीमियम गेम या अन्य ऐप का किसी ब्रांड का अगर आप अपने रील वीडियो से प्रमोशन करते है तो आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है महीने में तीन प्रमोशन करें और 30,000 से 50,000 आराम से कमा सकते है
#9 होटल, किसी देश या प्रदेश की जानकारी देकर
ये एक ऐसा तरीका है जो की आज कल बहुत ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है । आज कल लोग देश दुनिया घूमना पसंद करते है लेकिन उनको पता नही होता की कहां पर क्या खास है । इसके लिए आप अपने शॉर्ट वीडियो में उन चीजों को बता सकते है । जैसे किसी विशेष जगह के बारे में की वहां पर होटल कैसी है उस जगह पर विमान और ट्रेन बस की सुविधा किस प्रकार रहने वाली है कोनसा खाना वहां पर खाया जाता है । ताकि लोगो की हेल्प हो सके । फेसबुक रील से पैसे कमाएं रील विडियो बनाये और फेसबुक से पैसे कमाए |