Facebook Par Follower Kaise Badaye | चुटकियों में बढ़ेंगे फ़ॉलोवर बस करें ये काम, Facebook पर फॉलोवर बढ़ाकर पैसे कमाए 2024 का तरीका

Facebook Par Follower Kaise Badaye- नमस्कार दोस्तो आज की इस डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है Facebook इसकी पापुलर्ता दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। एक बात कहना गलत नही होगा की अब तक फेसबुक को टक्कर देने वाली कोई दूसरी एप्लीकेशन बनी ही नही प्ले स्टोर पर आज आपको इस पापुलर ऐप फेसबुक के बारे में कुछ जानने योग्य जानकारी देने वाले है । Facebook Par Follower Kaise Badaye आज के समय में लोग फेसबुक का यूज करके लाखों रु कमाते है हर कोई फेसबुक से कमाना चाहता हैं लेकिन आपके फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर फॉलोवर नही बढ़ रहे तो कैसे कमाएंगे ।

फेसबुक या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो फॉलोवर होने जरूरी है । तभी क्रेअटर पैसे कमा सकते है. आज हम आपको इस पोस्ट में फेसबुक फॉलोवर कैसे बढ़ाये का तरीका बताने वाले है।
ज्यादा फॉलोवर होंगे तभी फेसबुक से आप कमाई कर सकते है कई सारे Youtuber नए नए तरीके बताते है जिनसे शायद जल्दी फॉलोवर तो बढ़ जाएंगे लेकिन सारे फॉलोअर फेक होंगे और इससे आप पैसे नही कमा सकते हो  अगर आप भी फेसबुक पर फॉलोवर बड़ा कर पैसे कमाने की चाहत रखते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा। हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे की आपकी Facebook Par Follower Kaise Badaye की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

हर काम को सक्सेस करने के लिए कुछ हिडेन ट्रिक्स या कुछ स्टेप होते है जो फॉलो करने बहुत जरूरी हो जाते है. क्या आप भी गूगल पर सर्च करते है Facebook Par Follower Kaise Badaye तो dont very आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है नियमित रूप से कॉन्टेंट अपलोड करने है और आप देखेंगे दोस्तो किस प्रकार आपके फॉलोअर बढ़ते है तो आइए जाने वो खास स्टेप Facebook Par Follower Badaye

facebook se paise kamane ke tarike
facebook se paise kamane ke tarike

ये भी पढ़े- Facebook पर इन 10 तरीकों से काम करके मोटा पैसा कमाए 

फेसबुक पर कितने फॉलोवर होने पर पैसे मिलते है ?

ये एक ऐसा सवाल है जो हर उस व्यक्ति में मन में आता हैं जो फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं. या फिर ये जानते है की फेसबुक से पैसे कमा सकते है। दोस्तो पहले फेसबुक से कमाई करने के लिए क्रिएटर को 10,000 फॉलोवर और लास्ट 60 दिनो में 6,000 मिनट का वीडियो वॉच टाइम कंप्लीट होना आवश्यक था लेकिन फेसबुक के नए अपडेट के बाद 5000 फॉलोवर होने पर भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो. शर्त हैं रील या वीडियो पर अच्छे व्यू आने चाहिए. लेकिन बढ़ते फॉलोवर के साथ कमाई भी बढ़ती है।

फेसबुक कितने तरीके से पैसे देता है

फेसबुक एक ऐसा अकेला प्लेटफार्म है जो इतने सारे अलग अलग तरीके से क्रिएटर को कमाई देता है फेसबुक 5 तरीकों से क्रिएटर को कमाई करवाता है जैसे स्टार मोनोटाइजेशंन, Ads on Reel, Bonuses, in Stream ads, subscriptions, ये 5 अलग अलग तरीके जैसे जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। स्टार मोनोटाईजेशन सबसे जल्दी पैसे कमाने का जरिया है जो सिर्फ 5000 फोल्लोवर से कमाई शुरू हो जाती है |

5000 फॉलोवर बढ़ाए

दोस्तो फेसबुक एक जबरदस्त अपडेट लेकर आया है जिसमे आप इजीली आप अपने फेसबुक फ्रेंड को फॉलोवर में बदल सकते हो जैसे मान लिया जाए की आपके फेसबुक प्रोफाइल पर 5K फॉलोवर हैं तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को प्रोफेशनल मोड़ में कन्वर्ट कर के सभी फ्रेंड को फॉलोवर में कन्वर्ट कर सकते हो ।

इन्हें भी पढ़े- फेसबुक पर सिर्फ रील डालकर इतना पैसा कमा सकते हो. सोचा नही था 

फेसबुक पर फॉलोवर नही बढ़ रहे ?

दोस्तों सभी फेसबुक यूजर की यही समस्या रहती है की उनके फोल्लोवर क्यों नही बढ़ रहे और वो लोग youtube पर ट्रिक्स ढूंढते है और फेल हो जाते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसी कोई ट्रिक्स नही है जिससे आपके फोल्लोवर बढ़ सके इसके लिए आपको फेसबुक के टर्म एंड कंडीशन को फोलो करना होगा आपकी प्रोफाइल पर किसी प्रकार का वोइलेषण नही होना चाहिये तभी फेसबुक आपके पेज या प्रोफाइल को आगे लोगो तक भेजेगा और आपके फोल्लोवर बढेंगे Facebook Par Follower Kaise Badaye के कुछ स्टेप है जो आप फॉलो करेंगे तो कुछ हद तक जल्दी बढ़ सकते है

Facebook Par Follower Kaise Badaye

Facebook Par Follower Kaise Badaye
Facebook Par Follower Kaise Badaye
  • Daily Active रहें
  • अपने Facebook Account पर Regular पोस्ट डालते रहें
  • अपने Facebook Account पर कभी भी गलत कंटेन्ट पोस्ट न करें
  • अपने पोस्ट के लिंक को अन्य Social Media Accounts पर भी शेयर जरूर करें
  • Facebook मे अन्य Group में जुड़े और वहाँ रोजाना कुछ पोस्ट करें
  • अपने Facebook Account पर एक निश्चित समय पर पोस्ट डालें
  • अपने अन्य Social Media Accounts पर अपने Facebook Account को लिंक करें
  • अन्य यूजर्स के साथ Collaboration करें
  • Facebook ADS को इस्तेमाल कीजिये

2024 में अपने Facebook अकाउंट पर Followers बढ़ाने के लिए हमें बहुत ज्यादा तरह तरह की चीजें करने की जरूरत नहीं है, हमें तो बस अपने Facebook Account पर लगातार Consistent रहने की आवश्यकता है। fb follower kaise badaye इसके लिए रोज विडियो और फोटोस अपलोड करें कैटेगरी का खास ध्यान रखे अलग अलग कैटेगरी में रील या विडियो को पब्लिश करेंगे तो कभी आप फॉलोवर नही बढ़ा पाएँगे जैसे आप हेल्थ पर विडियो शेयर करते है तो कॉमेडी विडियो शेयर नही करना है

दोस्तों आपको youtube पर ऐसे बहुत से विडियो मिल जाएंगे जिनमे बताया जाता है की इस तरीके से जल्दी फॉलोवर इनक्रीस हो जाएँगे जिसमे थर्ड पार्टी वेबसाइट को लॉग इन करना बताया जाएंगा या फिर थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड करना दिखाया जाता जाता है जिससे शायद फॉलोवर तो बढ़ जाएँगे लेकिन वो सारे फॉलोवर फेक होंगे जिनसे आगे चलकर आपका फेसबुक अकाउंट तक Disable हो जाएगा फिर आप फेसबुक से पैसे नही कमा पाओगे ध्यान रहे आपको ये फेक तरीका नही अपनाना है आपको सिर्फ ओरगेनिक ही ट्रैफिक लाना है और रियल तरीके से काम करके रियल फॉलोवर को अपने अकाउंट पर लाना होगा |

FAQs.

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए Instagram?

  • एक दिन में 1000 फॉलोवर बढाना चाहते है तो आपको किसी बड़े क्रिएटर के साथ कोल्लाब्रैशन करना होगा जिससे आपको लोग जाने और आपसे जुड़े और फॉलो करें
  • 2 फेसबुक पर 1k लाइक्स फ्री में कैसे पाएं?
  • लाइक्स फ्री या paid नही होते लाइक तो लोगो को आपका कंटेंट पसंद आता है तो लाइक ऑटो मेटिक मिलेगा ऐसे कंटेंट पब्लिश करे जो आपके व्यूअर को पसंद आए
3 फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
  • फेसबुक लाइक और फोल्लोवेर पर पैसा नही देता लेकिन क्राइटेरिया होता है 5000 फोल्लोवेर का जो आपको पूरा करना होता फेसबुक आपके कंटेंट वायरल होने और उनके व्यूअरशिप का पैसा देता है
4 फेसबुक पर लाइक मिलने का क्या फायदा?
  • जब आप किसी पेज को लाइक करते हैं, तो आप उसे अपने आप ही फ़ॉलो भी करने लगते हैं. इसका मतलब है कि आप अपनी फ़ीड में इसके अपडेट देख पाएँगे. आपके पास किसी पेज को अनफ़ॉलो करने का विकल्प भी होता है. ऐसा करने का मतलब है कि आपको अपनी फ़ीड में उसके अपडेट नहीं दिखेंगे.

फेसबुक से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

  • आप Facebook Group से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके Facebook Group पर कम से कम 10000 Active Members होने चाहिए। आपके Group Members आपसे जुड़े रहे इसके लिए आपको अपने Group पर Relevant Questions, Blog Post, Images और Polls की मदद ले सकते हैं |

I am Ishwar Singh, and I like to write on Topics Related to How to earn money Online and finance related updates. I have experience working in this niche for about 2 years. I have been working in the Online Money section of onlinepaisekamaye.com since 2024. Online Paise Kamaye

Leave a Comment