दोस्तो अगर आप एक फेसबुक यूजर हैं, तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती हैं। आज के इस दौर में सब ऑनलाइन पैसे कमाने की होड़ में लगे हुए है. और फेसबुक भी इसी प्रकार ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया बन चुका है लेकिन सबको जानकारी नही होने की स्थिति में सभी लोग पैसे नही कमा पाते है। फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए
आज आपको फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए का तरीका बताने वाले है। आज हम आपको इस पोस्ट में फेसबुक पर पेज बनाना सिखाएंगे और उस पेज पर कैसे काम करके ऑनलाइन पैसे कमाते है वो सारी डिटेल जानकारी देंगे। इस के साथ ये भी बताएंगे की फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए क्या क्राइटेरिया है जो आपको पूरा करना है सारी जानकारी देंगे स्टेप बाय स्टेप बने रहे हमारे साथ।
इन्हें भी पढ़े: Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye | फेसबुक पर एफिलिएट करके 40,000 रू महीना कमाए |
फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं , और कितने पैसे कमा सकते है
फेसबुक पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और इसी में से आज आपको फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाने का तरीका बताएंगे । दोस्तो आप अगर फेसबुक पर काम करते है तो आपको पता होगा की फेसबुक आपको महीने की 21 तारिक को पेमेंट करता है । अब आपके मन में सवाल होगा की फेसबुक पेज से कितना पैसा कमा सकते हैं तो दोस्तो बता दे इसका कोई लिमिट नही है आप जितना काम करेंगे उतना पैसा कमा सकते हैं। कंसेलटेसी और नियमित रूप से काम करते है तो कमाई आपकी बढ़ती जाएगी।
फेसबुक पेज कैसे बनाए (फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए)
सबसे पहले आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल की मदद से एक पेज बनाना है जैसा आपको स्टेप बाय स्टेप दिखाया जा रहा है फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए
#1 अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करे और ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करे
#2 अब आपके सामने मेनू ओपन हो चुका है इसमें Pages लिखा हुआ है इसे क्लिक करें
#3 न्यू टेप ओपन होगा उसमें ऊपर कोने में लेफ्ट साइड पर Creat लिखा हुआ है इस्पे टेप करें।
#4 अब आपके सामने Personal Profile और Public Page के दो ऑप्शन है Public Page पर क्लिक करें
# 5 पेज का नाम देकर आगे बड़े और कैटेगरी सिलेक्ट करें
#6 मांगी गई जानकारी देकर पेज क्रिएट कर ले
नोट: ध्यान रहे की नाम और कैटेगरी सही भरे ताकि पोस्ट सेम कैटेगरी में अपलोड कर सके ।
अब आपने पेज बना लिया है अब हमेशा अपने पेज पर वीडियो , रील और फोटोज़ अपलोड करें ताकि आपके पेज की रीच और इंगेजिंग बढ़ती जाएगी जितना रीच होगा उतने लोगो तक आपका कंटेंट जाएगा और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
इसको भी जाने: फेसबुक रील से पैसे कमाएं | फेसबुक रील से पैसे कमाने के 9 बेहतरीन तरीके
फेसबुक पेज से पैसा कमाने का क्राइटेरिया
फेसबुक पर पेज बनाकर हमेशा कंटेंट अपलोड करते है और पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पेज पर 10,000 फॉलोवर होने चाहिए ओर आपके वीडियो का। वॉचटाइम 60,000 मिनट का होना आवश्यक है इसी के साथ आपके पेज पर मिनिमम 5 वीडियो अपलोड होने चाहिए । ये जो सारा क्राइटेरिया है मात्र 60 दिन के अंदर पूरा करना जरूरी है , फॉलोवर को आप कितने भी दिनो में पूरे कर ले लेकिन वॉचटाइम 60 दिन के अंदर ही पूरा करना है। फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए
अब आप सोच रहे होंगे कि 10,000 और 60,000 मिनट वॉच टाइम 60 दिन में कैसे पूरा होगा तो घबराने की जरूरत नही है क्योंकि फेसबुक पर रीच बहुत ज्यादा है तो रोज कंटेंट अपलोड करते हैं तो 60 दिन में क्राइटेरिया जरूर पूरा हो सकता है।
फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट करें
दोस्तो आपके फेसबुक प्रोफाइल पर 5000 फॉलोअर है तो आप अपनी प्रोफाइल की प्रोफेशनल मोड़ में कन्वर्ट कर सकते है जिससे आपके जितने भी फ्रेंड होंगे वो सब फॉलोअर में बदल जाएंगे । और फेसबुक प्रोफाइल पर भी वीडियो और रील फोटो अपलोड करके पैसे कमाए जा सकते है।
फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए
-
फेसबुक प्रोफाइल को पेज बनाये
-
सबसे पहले फेसबुक ओपन करें
-
अब् अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लीक करें
-
आपके सामने प्रोफाइल फोटो के सामने थ्री डॉट पर क्लिक करे
-
पूरा मेन्यु बार ओपन होगा इसमें निचे लिखे Turn On Profesional mod पर टेप करके प्रोफाइल को पेज बना ले
-
मांगी गई सारी डिटेल भर दें
-
अब आपका प्रोफाइल पेज बन चूका है अब आप प्रोफाइल से भी पैसे कमा सकते है
पैसे कैसे मिलेंगे
दोस्तो आपने पेज बना लिया और रील और वीडियो डालकर क्राइटेरिया को भी पूरा कर लिया है तो फेसबुक पेज के लोगो जहां पर आपका फोटो है उस पर क्लिक करके सी डेशबॉर्ड पर क्लिक करें आपके सामने मोनोटाइजेशन का ऑप्शन आएगा उसपे क्लिक करें । अब यहां पर आप बैंक डिटेल जानकारी दे कर आपका अकाउंट एड कर लें । और जैसे जैसे आपके वीडियो पर एड आएंगे । तो फेसबुक महीने की 21 तारिक को पेमेंट करता है । फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए