Amazon Se Paise Kaise Kamaye: घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रहा Amazon

Amazon Se Paise Kaise Kamaye: Amazon का नाम सुनते ही सबसे मन में एक ही बात आती है की अमेज़न सिर्फ ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल्लिंग कम्पनी है लेकिन आज के समय में कई युवा अपने घर बैठकर लाखों में कमाई कर रहे है amazon से आभी अगर amazon से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करें

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

आज के इन्टरनेट के समय में, ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं, और Amazon इस प्रकार का एक बड़ा प्लेटफार्म है। जहाँ से आप ऑनलाइन कमाई कर सकते है |यूँ तो Amazon से पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं। इस पोस्ट में हम अलग अलग तरीकों के बारें में बात करेंगे जिनके जरिए आप Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: गूगल से पैसे कैसे कमाए जाने 8 आसन तरीके

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

1. Amazon Affiliate Program

Affiliate क्या है?
एफिलिएट मार्केटिंग में आप दुसरे के प्रोडक्ट का प्रचार करते है और उससे मिलने वाले कमीशन से आपकी कमाई होती नही इसी प्रकार
Amazon Affiliate Program आपको Amazon के प्रोडक्ट का प्रचार करने की अनुमति देता है। आप किसी प्रोडक्ट लिंक को दुसरो को शेयर करते है जैसे अपने भाई , मित्र या सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करें, और कोई आपके लिंक वाले को खरीदता है, तो आपको एक फिक्स कमीशन मिलता है।

Amazon पर Affiliat कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप amazon affilliate program में ज्वाइन करें Google में सर्च करें amazon associate sing up
  • किसी एक कैटगरी प्रोडक्ट को चुने जिसका आप प्रमोशन कर सकते है जैसे कपडे, मोबाइल गेजेट, हेल्थ और कोस्मेटिक प्रोडक्ट
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिंक शेयर करें जिससे आपकी सेल बढे और कमीशन भी ज्यादा मिले
    कमाई
  • इसमें आपको 1% से 10% तक का कमीशन मिल सकता हैम, इसके अलावा प्रोडक्ट पर निर्भर करता है

इसको भीAmazon Se Paise Kaise Kamaye 

जाने: घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रहा: जाने कैसे होगी 50,000 महीने की कमाई

2. Amazon Kindle Direct Publishing (KDP)

Amazon KDP क्या है?
Amazon Kindle Direct Publishing (KDP) ये एक बुक और ईबुक ऑनलाइन स्टोर कह सकते है जिसमे होता ये है की अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप Amazon KDP में अपनी किताबें या ई-बुक्स पब्लिश कर सकते है| amazon KDP आपको अपनी बुक और इबुक प्रकाशित करने की सुविधा देता है |

KDP में बुक पब्लिश करें

  • आप लिखने के शोकिन है तो आप एक कैटगरी वाईस बुक्स लिखे
  • बुक पब्लिश करने के लिए amazon KDP में अपलोड करें
  • आपको बिक्री पर रॉयल्टी मिलेगी, जो 35% से 70% तक हो सकती है।

3. Amazon FBA (Fulfillment by Amazon)

क्या है Amazon FBA ?
Fulfillment के जरिये आप अपने घर रखे प्रोडक्ट को amazon के गोदाम में रख सकते है जिससे आपके प्रोडक्ट को amazon खुद सेल करेगा । जब ग्राहक आपका सामान खरीदता है, तो Amazon आपके लिए शिपिंग और ग्राहक सेवा संभालता है। इसमें बेचने से लेकर पेमेंट लेने तक सारा काम amazon करता है

Amazon FBA से कमाई करें 

  • आप amazon के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे प्रोडक्ट को amazon गोदाम में रख सकते है जिसकी बाजार में बहुत अधिक मांग हो
  • amazon खुद आपके प्रोडक्ट को सेल करेगा और शिपिंग से लेकर पेमेंट भी amazon के जरिये होगा
  • इसमें कमाई आपके प्रोडक्ट की बिक्री पर निर्भर करता है
Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Se Paise Kaise Kamaye

4. Amazon Handmade

Amazon Handmade Services क्या है?

हाथ से बने प्रोडक्ट को आज कल बहुत पसंद किया जा रहा है अगर आप हस्तकला में निपूर्ण हैं, तो Amazon Handmade Service आपको अपने हाथ से बने सामन ( प्रोडक्ट ) को बेचने की सुविधा देता है जैसे आप कुर्सी , मेज , ग्लास फ्रेम , कुछ भी लकड़ी से बना हुआ प्लास्टिक से बना हुआ बेच सकते है और Amazon Se Paise Kaise Kamay तरीके से पैसे कमाए |

  • कैसे शुरू करें?
  • सेलर अकाउंट बनाएं: Amazon Handmade पर एक सेलर अकाउंट बनाएं।
  • प्रोडक्ट शेयर करें: अपने हाथ से बनाये प्रोडक्ट को handmad पर अपलोड करें
  • सोशल मीडिया या कही भी अपने handmad सर्विस का प्रचार करें
Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Se Paise Kaise Kamaye

5. Refer And Earn Se Paise Kamaye 

Amazon Se Paise Kaise Kamaye ये अगर आप गूगल पर सर्च करते है तो आपको रेफर के बारें में बताया जाएगा, आप सोशल मीडिया पर शेयर करते है या अपने फ्रेंड सर्किल में शेयर करेंगे तो आपको प्रति रेफर पर 100 से 150 रु मिलेंगे | आपने दिन में 4 लोगो को रेफर करते है तो आप इजीली 600 रु कमा लेंगे|

Conclusion– Amazon Se Paise Kaise Kamay: इसके लिए आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए आज हमने इस पोस्ट में 4 ऐसे बेहतरीन तरके बताये है जिनको आप भी स्तेमाल करके पैसे कमा सकते है शुरुआत में आपको इतनी सफलता नही मिलेगा इसलिए समय दे और मेहनत करते रहे आप भी amazon से घर बैठे लाखों में कमाई करेंगे |

FAQs Amazon Se Paise Kaise Kamay

  1. बिना बेचे अमेज़न पर पैसे कैसे कमाए?
    बिना प्रोडक्ट बेचे amazon से पैसे कमाना चाहते है तो ड्राप शिपिंग और एफिलिएट program जोईन करें
  2. अमेज़न पैसे कैसे कमाता है?
    amazon प्रोडक्ट सेल करने के अलावा अन्य और स्त्रोत से पैसे कमाता है
  3. घर बैठे पैसा कैसे कमाएं?
    घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे youtube ब्लॉग्गिंग , एफिलिएट , और amazon associate आदी…
  4. अमेज़न एक दिन में कितने रुपए कमाता है?
    अमेज़न प्रतिदिन लगभग 1.29 बिलियन डॉलर कमाता है।
  5. अमेज़न सेलर्स से कितना चार्ज करता है?
    ये क्लियर नही कह सकते ;लेकिन लगभग 15% तक कमाते है

 

I am Ishwar Singh, and I like to write on Topics Related to How to earn money Online and finance related updates. I have experience working in this niche for about 2 years. I have been working in the Online Money section of onlinepaisekamaye.com since 2024. Online Paise Kamaye

Leave a Comment