Meesho App Se Paise Kaise Kamaye- एक ऑनलाइन रीसैलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग करके आप अपने घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Meesho ऑनलाइन प्लेटफार्म खास तौर पर उन लोगो के लिए बनाया गया है जो बिना पैसे खर्चे किए अपना खुद का बिसनेस शुरू करना चाहते है । और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है | जानेंगे कि आप Meesho से पैसे कैसे कमा सकते हैं,
Meesho क्या है?
Meesho एक सोशल ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो आपको अलग अलग कैटेगरी के प्रॉडक्ट खरीदने और बेचने की सुविधा देता है। आप मीशो पर उपलब्ध प्रॉडक्ट और सामान को अपने सोशल मीडिया की मदद से शेयर करते है और आपके शेयर किए प्रॉडक्ट को कोई व्यक्ति खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है । ये कमीशन कभी कभी हजारों में पहुंच जाता है। जिससे की आप Meesho से पैसे कैसे कमा सकते हैं,
Meesho पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Meesho ऐप डाउनलोड करें: सबसे पहले, आपको Meesho ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। यह ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।
खाता बनाएं: ऐप को खोलने पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर एक OTP आएगा उसे फिलअप करके आप रजिस्टर कर सकते हैं।
अपनी प्रोफ़ाइल में आवश्यक जानकारी भरें, जैसे कि नाम, पता, और बैंक विवरण, ताकि आप भुगतान प्राप्त कर सकें।
Meesho से घर बैठकर पैसे कमाने का तरीका क्या हैं ( Meesho App Se Paise Kaise Kamaye )
मीशों से आप तीन तरीकों से कमाई कर सकते है । जैसा कि हर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप में प्रॉडक्ट शेयरिंग की कमाई तो होती है लेकिन आप meesho app से दो अलग और तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।
- प्रोडक्ट लिंक शेयर करके कमाए: Meesho में उपलब्ध किसी भी प्रॉडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके एफिलिएट कमाई कर सकते हैं
- प्राइस बड़ा कर पैसे कमाए: Meesho app में आप किसी भी प्रॉडक्ट की प्राइस को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है आप अपने आस पास किसी को भी प्राइस बड़ा कर प्रॉडक्ट बेच सकते है आपने जो बढ़ाए पैसे आपके अकाउंट में प्राप्त कर सकते है
- रेफर एंड अर्न: Meesho से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है रेफर एंड अर्न का आप मिशो एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर एप्प रेफर करे और रेफर का कमीशन प्राप्त करके Meesho App Se Paise Kaise Kamaye तरीका जानें |
प्रॉडक्ट शेयर करके पैसे कमा
1. Meesho पर हर तरफ का प्रॉडक्ट उपलब्ध है, जैसे:
- मोबाइल फोन और एसेसरीज
- कपड़े फैशन
- ज्वेलरी, स्टाइलिश प्रॉडक्ट
- होम डेकोर
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- ब्यूटी प्रॉडक्ट
- इसके अलावा बहुत से प्रॉडक्ट है जो आप सेल करके पैसे कमा सकते है, ।
2. सोशल मीडिया पर शेयर करें
- आप किस कैटेगरी के प्रॉडक्ट को सेल करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करे और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram, आदि का उपयोग करके शेयर करे और पैसे कमाए
3. कन्फर्म ऑर्डर
- आपके द्वारा शेयर प्रॉडक्ट को कोई ऑर्डर करेगा और जब वह उस प्रॉडक्ट को खरीद लेता है और 7 दिन की रिटर्न और रिप्लेसमेंट टाइम निकल जाता है।
- जब प्रॉडक्ट डिलीवर होता है, तो आपको कमीशन प्राप्त होता है। Meesho आपके कमीशन को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करता है।
Meesho से ज्यादा पैसे कैसे कमाए ( Meesho App Se Paise Kaise Kamaye )
meesho एक ऑनलाइन रेसेल्लिंग प्लेटफार्म है आप यहाँ पर प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कमा सकते है | आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है और रिसेल्लिंग करके अपना रेगुलर बिसनेस बनाना चाहते है तो आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है आज के समय में जितने भी बिसनेस ग्रो कर रहे सभी सोशल मीडिया की ही बदोलत है, सोशल मीडिया की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको एक अलग से instagram फेसबुक और whatsapp पर नए प्रोफाइल और पेज बनाने होंगे |
अब आपको हर रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो और विडियो शेयर करें जिससे आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल या पेज की रीच बढे और लोगो तक आपका कंटेंट पहुंचे, अब आप जो प्रोडक्ट शेयर करना चाहते है उस एक कैटगरी के प्रोडक्ट को शेयर करें जैसे
- मोबाइल फोन और एसेसरीज
- कपड़े फैशन
- ज्वेलरी, स्टाइलिश प्रॉडक्ट
- होम डेकोर
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- ब्यूटी प्रॉडक्ट
- इसके अलावा बहुत से प्रॉडक्ट है जो आप सेल करके पैसे कमा सकते है, ।
एक कैटगरी के प्रोडक्ट शेयर से आपके पास पर्टिकुलर एक कैटगरी के ग्राहक जुड़ते जाये जिससे आपकी रेस्सेलिंग बढे और आप meesho से ज्यादा पैसे कमा सके |
ये भी जाने:
Conclusion:
Meesho एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको घर बैठे अच्छी खासी आमदनी करने का मौका देता है। सही नोलेज और सोशल मीडिया की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते है । थोड़े समय और मेहनत के साथ, आप Meesho से एक सफल रीसैलर बन सकते हैं। इस तरह आप अपना खुद का छोटा बिसनेस शुरू कर सकते है | उमीद है आप जान गए होंगे Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
FAQs.
Q.1 क्या मीशो सच में पैसे देता है?
Ans. जी हाँ, ये सच है मीशो सच में पैसे देता है। जब आप मिशो के प्रोडक्ट को शेयर करके बिकवाते है तो बदले में मिशो आपको पैसे देता है जिसे आप अपने अकाउंट में ट्रांस्फर कर सकते है |
Q.2 Meesho से कमाई कैसे करें?
Ans. मिशो से कमाई करने के लिए आपको मिशो के प्रोडक्ट को शेयर करना होगा आप सोशल मीडिया Whatsapp facebook और instagram पर शेयर कर सकते है मिशो एप्प को रेफर करके भी कमाई कर सकते है |
Q.3 मीशो में सेलर कैसे बने?
Ans, मिशो में सेलर बनने के लिए आपको पहले मिशो एप्प इंस्टाल करे, अब आप अपनी कैटगरी के हिसाब से प्रोडक्ट को चूस करें, इसके के बार सोशल मीडिया की मदद से प्रोडक्ट शेयर करके रीसेलर बन कर पैसे कमाए
Q.4 मीशो से मैं कितना कमा सकता हूं?
Ans. मिशो से पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है आप जितना अच्छे से काम करेंगे उतने ज्यादा पैसे मिशो आपको देता है
Q.5 मीशो पर काम कैसे शुरू करें?
Ans मिशो पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले मिशो में रेजीस्ट्रेशन करना होगा और मिशो के प्रोडक्ट को शेयर करके सेल करके पैसे कमाए