Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं: एक वेबसाईट बनाओ और घर बैठे 60,000 महीना कमाए, Work From Home

Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं: आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है की किसी भी एक काम के भरोसे आप अपने सपने और खुशियों को पूरा नही कर सकते है आपको अलग इनकम सोर्स बनाना ही पड़ेगा । उदाहरण आप लॉकडाउन से ले सकते है क्योंकि उस समय लाखों लोगो के काम बंद हो गए थे ऐसे में जिन लोगो ने ऑनलाइन कमाई का जरिया बनाया हुआ था |

उनको इस बात से ज्यादा फर्क नही पड़ा और सिर्फ एक ही काम के भरोसे रहने वालों को पता चला की ऑनलाइन इनकम सोर्स होना कितना आवश्यक है। इसी के ऊपर आज हम आपको बताने वाले है के कैसे आप घर बैठे 60,000 से लेकर एक लाख रु महीना कैसे कमा सकते है

Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज हम आपको गूगल पर वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाते उसके बारे में जानकारी देने वाले है आज के डिजिटल ज़माने में youtube facebook instagram और bloging ये सबसे बड़े सोर्स है जिनसे आप घर बैठे कमाई कर सकते है |

बहुत से लोगो को ये पता ही नही है की ब्लॉग क्या है या वेबसाइट किस प्रकार काम करती है लोगो के मन में वेबसाइट से मतलब है ऑनलाइन सरकारी काम करने वाली साइट इससे ज्यादा काफी सारे लोगो को ये जानकारी भी नही है की कैसे क्रिएटर एक वेबसाइट बनाकर लाखों कमाते है वो भी घर बैठे आप भी डिटेल जानना चाहते हैं की वेबसाइट क्या हैं और कैसे Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं | तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना इसमें आपको डिटेल जानकारी दी गई है कैसे Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं

ये भी पढ़े:  घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रहा Glow Road App: जाने कैसे होगी 50,000 महीने की कमाई

वेबसाईट क्या है

वेबसाईट ( साइट ) गूगल और क्रोम पर परफॉर्म करने वाला एक प्लेटफार्म है आपको इस बात से समझाते हैं की आपके मन में एक सवाल है की आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं और आपको तरीके पता नही है तो आप क्या करेंगे । सबसे पहले आप गूगल पर सर्च करेंगे और गूगल आपको कुछ रिजल्ट देता है जिसमे कुछ ब्लॉग ( वेबसाइट ) होती है और कुछ यूट्यूब के वीडियो होते है । वेबसाइट बनाकर Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं 1 लाख महिना,

जैसे आप इस वक्त ये आर्टिकल पढ़ रहे है ये भी एक वेबसाइट की पोस्ट है वेबसाइट बनाने वाले ऐसे ही वेबसाइट बनाते है और इस प्रकार किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है और साइट पर पब्लिश करते है और अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे कमाते है।

वेबसाइट आप अपने मन पसन्द टॉपिक के हिसाब से बना सकते हैं जैसे Make Money Online, फिटनेस, किसान और खेती की जानकारी देना , लोगो की समस्या को सुलझाने के लिए आप लिख सकते है और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है |

वेबसाईट कैसे बनाए ?

Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं
Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं

दोस्तो अगर आप चाहते है की वेबसाइट कैसे बनाते है तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है और आप घर से अपने लैपटॉप कंप्यूटर की मदद से आप अपनी खुद की साइट बना सकते है आइए बताते हैं की वेबसाइट कैसे बनाए और Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं।

सबसे पहले आप एक कैटेगरी चुनना होगा किसी भी वेबसाइट पर पैसे कमाना चाहते है तो कैटेगरी सिलेक्ट होना आवश्यक है जिससे गूगल आपको जल्द ही ऐडसेंस अप्रूवल दे दे. ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद ही आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

कैटेगरी जैसे आपको किस चीज पर ब्लॉग लिखना पसंद है आप किस के बारे में अच्छे से जानते है उदाहरण; फिटनेस, मेक मनी ऑनलाइन, टेक्नोलॉजी, मोबाइल , कार / बाइक (ऑटो), सोशल मीडिया के बारे में जानकारी देना इत्यादि

आपको वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी होस्टिंग का मतलब है जगह जैसे आपके पास 1 बीघा का खेत है और उसमे आप कोई काम शुरू करना चाहते है जो काम आप करेंगे वो आपके ब्लॉग पोस्ट होगी और ये खेत आपकी होस्टिंग होगी । hostinger से वेबसाइट बनाये और Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं

ठीक इसी प्रकार ब्लॉग लिखने के लिए जगह लेना बहुत जरूरी है जिसे होस्टिंग कहते है होस्टिंग देने वाले बहुत से प्लेटफार्म है जैसे Shared Hosting, Dedicated Hosting, Cloud Hosting, और Hostinger इसमें से आप वो प्लेटफार्म चुने जिसमे आपको ज्यादा फीचर मिलते है जैसे कस्टमर सपोर्ट , कम प्राइस, SSL सिक्योरिटी, कितने फ्री डोमेन, आदि देख कर खरीदें ।

हमारे सजेशन के हिसाब से आप Hostinger प्लेटफार्म पर जा सकते है इसमें आपको ये सारी सुविधाएं मिलती है वेबसाइट बनाने की शुरुआत करने के लिए सबसे Hostinger.in पर जाए और सामने दिख रहे प्लान को सेलेक्ट करे 1 महीना, 12 महीना, 24 महीना, या 48 महीना, आपके बजट को देखते हुए प्लान पर क्लिक करें

अब इसमें एक मेल आईडी से अकाउंट क्रिएट करें और आगे बड़े

Domen Name Select: डोमेन क्या है डोमेन एक वेबसाइट का नाम है जैसे आप हमारी साइट देखते की इसका नाम है OnlinePaiseKamaye तो इसके पीछे जो .com लगा हुआ है यही इसका Domen Name है डोमेन नेम .com, .net , org, .in आदि होता हैं

आप अपने हिसाब से सिलेक्ट करें ।

अपनी साइट का नाम क्या रखना है टाइप करें और .com, .net,.in ,Org कोई एक टाइप करें उसमे अलग अलग चार्ज है से आप देख लेना ।
बाकी डिटेल आप वीडियो में देख सकते है

प्रोपर वेबसाइट डोमेन खरीदने के बाद अपनी साइट को वर्डप्रेस से कनेक्ट करें जिसमे आप कस्टमाइज कर सकते है और ब्लॉग लिख सकते है इसके लिए इस विडियो को देखिए

आपने डोमेन लिया वर्डप्रेस से कनेक्ट कर लिया अब अपनी साइट पर कुछ जरूरी पेज बनाए जैसे प्राइवेसी पॉलिसी, डिस्क्लेमर, अबाउट अस, टर्म एंड कंडीशन,और कॉन्टेक्ट अस इन पांचों पेज को बनाना बहुत जरूरी है साइट से पैसे कमाने के लिए

About Us में आप अपने बारे में बताए और अपनी वेबसाइट के बारे की इसमें आप किस प्रकार के कॉन्टेंट अपलोड करेंगे।
Contect As में आप आपसे कॉन्टेक्ट करने का पेज लगा सकते है या फिर अपनी मेल आईडी दे सकते ताकि यूजर आपके संपर्क कर सके ।

बाकी के तीनो पेज को आप गूगल से जेनरेट कर सकते है Privasy Policy Generater सर्च करें वैसे ही Disclamer और Term And Condission generater लिख कर गूगल साइट से पेज जेनरेट कर सकते है आप एग्जांपल के लिए आप हमारे वेबसाइट के पेज को देख सकते हैं।

प्रॉपर वेबसाइट बनाकर आप वर्डप्रेस की मदद से कस्टमाइज करें, जैसे पेज लागाये, लोगो अपलोड करें, डीसाइन चेंज करें अब आप पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है और 25 से 30 पोस्ट लिखने के बाद Adsense के लिए भेज सकते है Adsense Approval मिलने के बाद आपके ब्लॉग पोस्ट पर एड्स आएगे और उसके पैसे आपको मिलेंगे

एड्स के अलावा ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग पर एड्स लगाये, अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए, स्पोंसर कंटेंट डालकर पैसे कमाए

Conclusion: दोस्तों आज के ऑनलाइन अर्निंग के तरीके ( Website बनाकर पैसे कैसे कमाएं ) में आपको वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के बारें में बताया आप घर बैठे लाखों रु कमा सकते है सिर्फ आपको क्वालिटी कंटेंट अपलोड करने होंगे |

 

I am Ishwar Singh, and I like to write on Topics Related to How to earn money Online and finance related updates. I have experience working in this niche for about 2 years. I have been working in the Online Money section of onlinepaisekamaye.com since 2024. Online Paise Kamaye

Leave a Comment