Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye | फेसबुक पर एफिलिएट करके 40,000 रू महीना कमाए |

नमस्कार दोस्तो आज हम आपको फेसबुक से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका बताने वाले है जो आज कल हर यूट्यूबर पैसा कमा रहे है । इस तरीके से लाखों में कमाई होती है और इसको हर कोई व्यक्ति कर सकता है Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye क्या है और कैसे ऑनलाइन घर बैठे आपके खाते ने पैसा आएगा सब कुछ बताएंगे उस पोस्ट में सिर्फ लास्ट तक समझना होगा की कोनसे स्टेप है जो आपको फॉलो करने है।

Affiliate क्या है

affiliate kya hai
affiliate kya hai

 

सबसे पहले आप ये जान लीजिए की एफिलिएट क्या है तो आप आगे का प्रोसेस भी आसानी से समझ सकेंगे। एफिलिएट प्रोग्राम एक प्रमोशनली काम है जैसे आप किसी प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे में लोगो को बता रहे है इसके लिए आपको घर घर भी जाना है सिर्फ मोबाइल से ही सारा काम होगा । उदाहरण: आपने किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम अकाउंट बनाया हुआ है अब आप उस कम्पनी के किसी प्रॉडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक इंस्टाग्राम पर पेस्ट करते है कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा । Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye के तरीका जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप जाने |

एफिलिएट कौन कौन कर सकता है

अब आप सोच रहे होंगे की क्या हम फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। जी हा। उसमे कोई भी उम्र की समय सीमा भी है किसी भी आयु का व्यक्ति एफलिएट से पैसे कमा सकता है। उसमे कोई पढ़ाई या किसी डिग्री की आवश्यकता भी नहीं सोच और इंटरनेट की समझ रखने वाला व्यंक्ति इस काम को कर सकता है । Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye

Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye

Facebook Affiliate marketing

 

इसे भी पढ़े: Quora पर घर बैठे पैसे कमाओ सिर्फ सवालों के जवाब देकर, 1000/Day

Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा जैसे आप amazon के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते है तो आपको Amazon एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा । जो फ्री में बना सकते है

Amazon पर एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Amazon Associates वेबसाइट पर जाना है और वहां पर मांगी गई जानकारी भरकर ( ध्यान रहे सारी डिटेल जानकारी सही भरे और याद रखे की आपने कोनसी मेल और क्या जानकारी दी है) Associates Account Creat करे

अब आपने अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ गए है ध्यान रहे amazon account और अमेजन एसोसिएट एक ही मेल से बने हुए हो भी तो बाद में एफिलिएट लिंक जेनरेट भी होगा।

जैसे ही आप एमजॉन का एप ओपन करेंगे तो आपको ऊपर स्क्रीन पर कॉपी टेक्स्ट लिंक का ऑप्शन नजर आएगा यहां से लिंक कॉपी करके पेस्ट कर सकते है

फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें

फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको फेसबुक पर एक पेज क्रिएट करना है या फिर आप फेसबुक प्रोफाइल से भी इस काम को शुरू कर सकते हैं। लेकिन पेज पर एनालिटिक्स करने का ऑप्शन रहता है।

फेसबुक प्रोफाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक अपने प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड़ में कन्वर्ट करना होगा इसके लिए फेसबुक ओपन करे और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे अब आपके सामने नीचे टर्न ऑन प्रोफेशनल मोड़ पर क्लिक करके प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट कर ले उसमे कुछ सेटिंग्स ऑन करने के लिए आएगा उसकी आप पूरा करके अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बना लें।

फेसबुक पर एफिलिएट करके पैसे कमाने चाहते है( Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye ) तो
फेसबुक पर हमेशा पोस्ट पब्लिश करनी है जिससे लोग आपके कनेक्ट हो पाए, लोगो से जुड़ने और फेसबुक पर रीच और इंगेंजमेंट बढ़ सके। रीच और इंगेजमेंट को आप प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके सी डेशबॉर्ड पर टेप करके देख सकते है।

Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye

affiliate kya hai
affiliate kya hai

 

फेसबुक पर 3 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर है जो फेसबुक का स्तेमाल करते है । इतने बड़े नेटवर्क के साथ आप एफिलिएट कर सकते है और Facebook Affiliate marketing Se Paisa kamane का जरिया बना सकते है।

फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपने जो अमेजन एफिलिए अकाउंट क्रिएट किया उसमे से आपको किसी एक प्रॉडक्ट को सेलेक्ट करना है और उस प्रॉडक्ट के एफिलिएट लिंक को कॉपी करना है और अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल के पोस्ट किसी पब्लिश करना है

इस बात का ध्यान रखे की पोस्ट उस प्रॉडक्ट से समंधित ही होनी चाहिए ताकि लिंक पर क्लिक करने का चांस बढ़ जाए।जैसे ही कोई बंदा आपके द्वारा पब्लिश किया लिंक पर क्लिक करके उस व्यापारी साइट जैसे अमेजन पर जाकर उस प्रॉडक्ट को खरीदता हैं तो अमेजन आपको उस प्रॉडक्ट का कमीशन आपको देता है इसमें प्रॉडक्ट हैं कपड़े, इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल , हेल्थ प्रॉडक्ट , कार बाइक गेजेट्स, अन्य जो भी आप अमेजन पर देखते है उन सब के लिंक को पेस्ट कर सकते है और मोटा कमीशन कमा सकते है

फेसबुक एफिलिएट से ज्यादा पैसा कैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप फेसबुक पर हमेशा एक्टिव रहे और रोज एक दो पोस्ट जैसे फोटो वीडियो या टैक्सी मेसेज शेयर करते है ताकि लोगो को हमेशा ये लगे की बंदा वाकैय में एक्टिव है और अच्छी नॉलेज रखता है।

इसके बाद आप फेसबुक पर एक ग्रुप बनाए और लोगो को उस ग्रुप में एड करें ज्यादा से ज्यादा लोगो की ग्रुप में जोड़े ताकि आपकी पोस्ट देखते रहे। और आपके द्वारा शेयर किए पोस्ट के साथ एफिलिएट लिंक को भी क्लिक करके खरीददारी करें जितने ज्यादा क्लिक आएंगे उतने पैसे आप कमाएंगे। Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye

फेसबुक एफिलिएट से कितना पैसा कमा सकते हैं

आप जानना चाहते है Facebook Affiliate marketing Se Paisa Kamaye की फेसबुक पर एफिलिएट करके कितना पैसा कमा सकते हैं। इसका कोई लिमिट नही है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है। डिफेंड करता है की आप फेसबुक पर कितने लिंक पब्लिश करते बज लोग उसपे कितना क्लिक करते है लिंक किस प्रॉडक्ट है ये सारी चीजें तय करती है की आप कितना कमाएंगे । कोई कोई तो फेसबुक पर लाखो में कमाई करते है और कुछ बढ़े क्रिएटर करोड़ों में कमाई करते हैं आप भी कर सकते है बस आपको अच्छे से काम करना है

I am Ishwar Singh, and I like to write on Topics Related to How to earn money Online and finance related updates. I have experience working in this niche for about 2 years. I have been working in the Online Money section of onlinepaisekamaye.com since 2024. Online Paise Kamaye

Leave a Comment